अक्षय की ‘बैलबॉटम’ के बाद अब दूसरी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग भी जल्द

टीवी इंडस्ट्री के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री भी पटरी पर आने की तैयारी में लगी हुई है। अक्षय कुमार की ‘बैलबॉटम’ के बाद अब उनकी दूसरी फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग भी जल्द शुरू की जाने वाली है। इस फिल्म को दो महीनों बाद अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने सावधानी रखते हुए फिलहाल तीन शहरों के नाम कन्फर्म किए हैं जहां टीम शूट करेगी।

मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान फिल्म डायरेक्टर आनंद एल राय ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने की बात कन्फर्म की है। एक लंबे समय बाद शूटिंग दोबारा करने पर डायरेक्टर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में शूटिंग शुरू करने में कास्ट, टीम और क्रू को कोई आपत्ति नहीं है। फिल्म को मदुरै, दिल्ली और मुंबई में शूट किया जाएगा। आनंद एल राय की माने तो पहला शूटिंग शेड्यूल मदुरै में ही रखा जाएगा जो तमिलनाडू में है।

मार्च में रोकनी पड़ी थी शूटिंग

अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में वाराणसी में शुरू की गई थी। पहले शेड्यूल में सारा अली खान और धनुष शामिल हुए थे मगर महामारी के चलते बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ी थी। जिसके 6 महीनों बाद अब दोबारा फिल्म पटरी पर आ रही है।

कैमियो रोल के लिए अक्षय ने लिए 27 करोड़ रुपए

इस फिल्म में अक्षय कुमार कैमियो मगर अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बैलबॉटम की लंदन में शूटिंग निपटाने के बाद एक्टर 14 दिन अतरंगी रे के लिए शूटिंग करेंगे। महज 14 दिन के लिए एक्टर ने 27 करोड़ रुपए फीस ली है। इस फिल्म के लिए मेकर्स को स्पेशल रोल के लिए इंडस्ट्री के एक लीडिंग एक्टर की तलाश थी। अक्षय से पहले फिल्म रितिक को ऑफर हुई थी मगर उनके इनकार करने के बाद अक्षय को फाइनल किया गया। इससे पहले कैमियो रोल के लिए अक्षय महज 1 करोड़ रुपए हर दिन के लेते थे मगर इस फिल्म के लिए उन्हें दोगुनी फीस मिली है।

इन फिल्मों की शूटिंग होगी शुरू

अक्षय कुमार पहले एक्टर हैं जो जल्द ‘बैलबॉटम’ फिल्म के लिए विदेश रवाना होंगे। इसके अलावा सलमान खान की ‘राधे’ भी सितम्बर से दोबारा शूरू हो रही है। बदलाव करते हुए मेकर्स ने अब स्टूडियो में बचा हुआ भाग शूट करने का फैसला लिया है। ‘अतरंगी रे’ जहां अक्टूबर से शुरू होगी वहीं ‘सत्यमेव जयते 2’ भी अगले महीने शुरू होने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here