एटा/हाथरस। उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 14 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। अब तीसरे चरण के लिए चुनावी प्रचार चरम पर है। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एटा में थे तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस में जनसभा की। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष माफियाओं के साथ है। 10 मार्च के बाद एक हाथ में विकास तो दूसरे हाथ में बुलडोजर की चाभी होगी। वहीं, हाथरस में अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार आने पर हम पेट्रोल फ्री देंगे।
योगी के निशाने पर विपक्ष
एटा में योगी ने कहा कि पहले का समय याद कीजिए जब प्रदेश में दंगे होते थे, बमबाजी होती थी। आज कहीं ऐसा होता है क्या ? विपक्ष तो माफियाओं के साथ है। जलेसर में BJP प्रत्याशी संजीव दिवाकर के लिए जनसभा करते हुए योगी ने कहा कि हमने एटा के घंटे को ODOP के तहत दुनिया में पहचान दिलाई है।
अखिलेश बोले- फ्री बिजली, फ्री पेट्रोल
हाथरस के सिकंदरामऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि 10 मार्च के बाद युवाओं की नौकरी पक्की है। हम 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे और जरूरत पड़ी तो फ्री पेट्रोल भी देने का काम करेंगे। अखिलेश ने कहा कि पहले चरण के बाद से ही बीजेपी के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं।
अखिलेश के भाषण की बड़ी बातें
1. किसानों को किया परेशान
अखिलेश ने कहा कि किसानों से जाकर पूछा जाए तो पता चलेगा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों को दुखी किया है, परेशान किया है। किसानों को आंदोलन करना पड़ा। अखिलेश ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि आपके संघर्ष के सामने सरकार को झुकना पड़ा। किसानों से अखिलेश ने वादा किया कि हमारी सरकार आने पर किसानों की याद में स्मारक बनेगा।
2. बिजली के कारखाने लगाएंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने यूपी में बिजली के कारखाने नहीं लगाए। एटा में जो कारखाना बन रहा था उसका काम रोक दिया। हम वादा कर रहे हैं कि सरकार में आने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। गरीब, किसान के लिए जो भी बजट देना पड़ेगा उसे देने का काम करेंगे।
3. महंगाई से जनता है परेशान
अखिलेश ने कहा कि महंगाई कम करने का दावा करने वालों ने पेट्रोल को 100 के पार पहुंचा दिया है। यह लोग क्या कहते थे कि महंगाई खत्म हो जाएगी। आज गरीब की मोटरसाइकिल खड़ी हो गई है। हमारी सरकार आने पर जनता को अगर पेट्रोल फ्री देना पड़ेगा तो भी हम देंगे।
4. ‘गर्मी’ पर पलटवार
अखिलेश यादव ने योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो कहते हैं कि 10 मार्च के बाद गर्मी निकाल देंगे और हम आपसे कहते हैं कि सपा सरकार आने के बाद हम युवाओं के लिए भर्ती निकालेंगे। पुलिस की भर्ती निकालेंगे युवाओं की मदद करेंगे। हम प्रदेश के युवाओं का भविष्य बनाएंगे।
5. मुख्यमंत्री लैपटॉप चलाना नहीं जानते
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी आपने तस्वीरें देखी होंगी लखनऊ में लैपटॉप और स्मार्ट फोन बांटे गए। हाथरस में कितने युवाओं को लैपटॉप मिले, स्मार्ट फोन मिले। इसलिए नहीं मिले क्योंकि हमारे बाबा मुख्यमंत्री खुद स्मार्टफोन और लैपटॉप चलाना नहीं जानते हैं।