नयी दिल्ली। देश में अगले महीने यानी अप्रैल से एलईडी टीवी (LED TV) के दाम बढ़ सकते हैं। टीवी विनिर्माण में लगने वाले महत्वपूर्ण पुर्जों (Parts) के दाम बढ़ने के चलते ऐसा हो सकता है। टीवी बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि इसके तहत 32 इंच स्क्रीन वाले एलईडी टीवी के दाम पांच से छह हजार रुपये तक बढ़ सकते हैं। छोटे स्क्रीन वाले एलईडी टीवी भी कम से कम दो-तीन हजार रुपये महंगे हो सकते हैं।
एलईडी टीवी के विनिर्माण में ओपन सेल पैनल (Open Cell Panel) सबसे महत्वपूर्ण पुर्जा होता है। ओपन सेल पैनल को एलईडी टीवी पैनल (LED TV Panel) भी कहा जाता है। यह एक एलईडी टीवी का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा होता है। कंपनियां ये पैनल बाहर से भारत मंगवाती हैं और फिर असेंबल कर घरेलू बाजार में एलईडी टीवी की आपूर्ति करती हैं। कंपनियों का कहना है कि इन पैनलों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में उनकी लागत बढ़ रही है, जिससे एलईडी टीवी का दाम बढ़ाने के अलावा उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।
एलजी जैसी कुछ कंपनियां पहले ही अपने एलईडी टीवी के दाम बढढ़ा चुकी हैं। अब पैनासोनिक, हायर और थॉमसन जैसी कंपनियां भी दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं।
पैनासोनिक इंडिया एंड साउथ एशिया (Panasonic India and South Asia) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘पैनल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसी कारण एलईडी टीवी के भी दाम बढ़ रहे हैं। संभव है कि अप्रैल तक टीवी के दाम में और वृद्धि हो।’’ शर्मा ने पांच से सात प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान जाहिर किया।
हायर अप्लायंसेज इंडिया (Haier Appliances India) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगांजा (Eric Braganza) ने भी इसी तरह के विचार रखते हुए कहा कि अब कीमतें बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने कहा, ‘‘पैनलों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं और आगे भी इनमें वृद्धि के लक्षण दिख रहे हैं। यदि ऐसा होता है तो हमें भी लगातार टीवी के दाम बढ़ाने पड़ेंगे।’’
सुपर प्लैस्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (Super Plastronics Pvt Ltd / SPPL) ने कहा कि बाजार में ओपन सेल पैनलों की कमी है। इनकी कीमतें पिछले आठ महीने में करीब तीन गुणा चढ़ गयी हैं। कंपनी के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘‘पैनलों के दाम पिछले आठ महीने से लगातार बढ़ रहे हैं। एलईडी टीवी पैनल के दाम 350 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। पिछले एक महीने में ही इनके दाम 35 प्रतिशत बढ़े हैं। ऐसे में अप्रैल से एलईडी टीवी कम से कम दो से तीन हजार रुपये तक महंगे हो सकते हैं।’’
एसपीपीएल के पास फ्रांस के इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थॉमसन (Thomson) और अमेरिका के ब्रांड कोडक (Kodak) का लाइसेंस है।
दाइवा (Daiwa) और शिंको (Shinco) जैसे ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी वीडियोटेक्स इंटरनेशनल (Videotex International) ने कहा कि अब से पहले पैनलों के दाम में ऐसी तेजी कभी देखने को नहीं मिली। कंपनी के निदेशक अर्जुन बजाज ने कहा, ‘‘भारत में 32 इंच वाले टीवी की सबसे अधिक बिक्री होती है। इस आकार वाले टीवी के दाम पांच से छह हजार रुपये तक बढ़ सकते हैं।’’
उल्लेखनीय है कि भारत में करीब 25 हजार करोड़ रुपये के टीवी की बिक्री होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में देश में 175 लाख टीवी की बिक्री हुई थी, जिसके 2024-25 तक बढ़कर 284 लाख पर पहुंच जाने का अनुमान है।