अटल जी और मोदी में क्या फर्क है? जानिए शिवराज ने क्या बताया

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी से कोई मुकाबला ही नहीं है। आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में पत्रकार प्रभु चावला द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मोदी जी का कोई मुकाबला नहीं है। वो चौबीसों घंटे देश के बारे में सोचते हैं। वो ‘Man of Ideas’  हैं।

शिवराज सिंह चौहान से ‘लव जिहाद’ पर भी सवाल पूछा गया। प्रभु चावला ने पूछा कि मोदी के रहते देश में तेजी से विकास हो रहा है, तो ऐसे में उन्हें लव विकास होना चाहिए था मगर वो लव जिहाद के पीछे पड़ गए। इस सवाल के जवाब में एमपी सीएम ने

कहा-धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 है। इसमें प्रावधान है कि भय, लालच, लोभ, प्रलोभन, बहकाकर धर्म बदलवाया जाता है तो गलत है। जब ऐसे कानून अमल में लाए जाते हैं तो वो मासूम बेटियों की जिंदगी बचाने के लिए बनते हैं।

विवादित वेब सीरीज ‘तांडव’  पर भी शिवराज सिंह से सवाल पूछा गया। प्रभु चावला ने कहा कि फिल्में तो पहले भी बनती थीं? आपके (भाजपा शासित राज्य) राज्यों में तांडव पर एफआईआर दर्ज करा दी, तो सीएम ने कहा- देवी-देवताओं के खिलाफ कुछ भी कहने का हक किसी को नहीं। ये अधिकार नहीं है और आम आदमी की स्वतंत्रता तभी तक है जब आप दूसरों की आस्था को चोट ना पहुंचाएं। इसलिए कुछ भी करना उचित नहीं।

केंद्र के कृषि बिलों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन पर पत्रकार ने पूछा कि संदेश गया कि कृषि कानून जल्दी में पास किए गए। किसानों के डर को खत्म नहीं किया गया। इतना बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया? इस पर सीएम ने कहा- किसी भी किसान को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। केंद्र से चर्चा कर इस संबंध में शंका का समाधान किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here