नई दिल्ली। विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हुए। विपक्षी सांसद काली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे और गली-गली में शोर है, मोदी-अडाणी चोर हैं के नारे लगाए। संसद की पिछली 7 कार्यवाहियों में संभल हिंसा, मणिपुर हिंसा, किसानों की मांग का मुद्दा और अडाणी मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी जी अडानी जी का जांच नहीं करा सकते क्योंकि वह अगर जांच कराएंगे तो वह अपनी ही जांच कराएंगे। पीएम मोदी और अडानी एक है ये दो नहीं है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन पर कहा, “बेहतर होता कि खुद को विपक्ष का नेता कहने वाले राजनीतिक नौटंकीबाज राम जन्मभूमि मंदिर की परिक्रमा करते… जो लोग यहां राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं, बेहतर होता कि वे राजघाट पर जाकर बैठते।
कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “इस देश में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार इस पर चर्चा करने के लिए तैयार है, वे अडानी का नाम सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। हम देश को बताना चाहते हैं कि यह सबसे बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सदन इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।”
विपक्षी सांसदों की अडानी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “विश्व स्तर पर भारतीय व्यापारियों के चरित्र और प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। पूरे देश ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि वह भ्रष्टाचार में शामिल हैं। पीएम को जवाब देना चाहिए और इस मामले में जेपीसी का गठन करना चाहिए। एक व्यक्ति पूरे देश की छवि खराब कर रहा है।