अनुप्रिया पटेल ने किया ऐलान सीटों पर बातचीत जारी, प्रियंका के लिए बोले मीठे बोल

कानपुर। प्रियंका गांधी द्वारा महिलाओं को 40 परसेंट टिकट का फैसला कांग्रेस के लिए अच्छा है, इसमें कोई बुराई नहीं है। सार्वजनिक जीवन में आकर कोई भी ये लड़ाई लड़ सकता है। ये अच्छी बात है। शनिवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कानपुर पहुंची। प्रियंका गांधी को लेकर उन्होंने ये बातें कही।

प्रदेश में मिलकर सरकार बनाएंगे
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपना दल ने ये साफ कर दिया है कि वे यूपी में मिलकर सरकार बनाएंगे। अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर के 150 सीटों जीतने के बयान को सिरे से खारिज किया। कहा कि भाजपा के साथ अपना दल (एस) मिलकर यूपी में सरकार बनाएंगे। दोनों ही पार्टियां एक साथ चुनाव लड़कर 350 से ज्यादा सीटें इस बार जीतेंगी।

सीटों को लेकर चल रही बातचीत
अनुप्रिया पटेल ने इशारों-इशारों में साफ किया कि प्रदेश में इस बार अपना दल (एस) 25 सीटों से कम पर चुनाव नहीं लड़ेगी। वहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार घाटमपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सकती है। हालांकि अभी गठबंधन में किन सीटों पर गठबंधन होगा, ये अभी तय होना बाकी है।

टेनरी को लेकर नहीं दे पाई जवाब
कानपुर में बदहाल हो चुकी टेनरी के हालातों पर अनुप्रिया पटेल कोई जवाब नहीं दे सकी। होटल लैंडमार्क में आयोजित CSIR-CLRI की टेस्टिंग लैब के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची थी। इस मौके पर काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट के चेयरमैन संजय लेखा, सीएलआरआई के डायरेक्टर डॉ. केजे श्रीराम और केएलसी के चेयरमैन मुख्तारूल अमीन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here