अनुराग कश्यप ने बेटी आलिया को दिया जवाब, शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई तो क्या होगा रिएक्शन

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक स्टारकिड होने की वजह से चर्चा में रहती हैं। आलिया एक यूट्यबर भी हैं और व्लॉग शेयर करती रहती हैं। फादर्स डे के मौके पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने पिता से कई ‘अटपटे सवाल’ पूछती नजर आ रही हैं।

कैसा है ब्वॉयफ्रेंड?
आलिया पिछले एक साल से ब्वॉयफ्रेंड Shane Gregoire के साथ रिलेशनशिप में हैं। आलिया पूछती हैं कि यह सवाल बहुत पूछा जाता है कि ‘आप क्या आलिया के ब्वॉयफ्रेंड को पसंद करते हैं?’ अनुराग कहते हैं कि ‘मुझे शेन पसंद है। वह बहुत धार्मिक है, बहुत शांत है। उसमें बहुत सारी ऐसी क्वालिटीज हैं जो 40 साल के आदमियों में भी नहीं होतीं, खासकर मुश्किल हालात को संभालने के मामले में।‘

लड़कियों का लड़कों के साथ घूमना
क्या लड़कियों का अपने लड़के दोस्तों के साथ घूमना और समय बिताना ठीक है? आलिया के सवाल पर अनुराग कहते हैं कि ‘मुझे लगता है कि यह ठीक है, सबकुछ ठीक है। मैं ऐसा सोचता हूं कि यह सवाल हमारे पैरेंट्स के बच्चों को लेकर रिएक्शन से आता है। लेकिन मुझे लगता है कि माता-पिता को अब यह समझने की जरूरत है कि वे जिस भारत से आए हैं अब वह वैसा नहीं है।

यह उनके दिमाग में है और यह छोटे शहरों में अभी भी है। अपने बच्चों की तुलना में हम बहुत ज्यादा दबे हुए थे। हमारे बच्चे हमसे कहीं ज्यादा अपनी भावनाएं बताने में सहज हैं और मुझे लगता है कि हमें उन पर खुद को थोपना बंद करना चाहिए।

शादी से पहले प्रेग्नेंसी
आलिया पूछती हैं कि उनका रिएक्शन क्या होगा जब वह बताएंगी कि वह प्रेग्नेंट हैं? अनुराग कहते हैं कि ‘मैं तुमसे पूछूंगा कि क्या तुम ऐसा चाहती हो? और जो भी तुम चुनो मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। तुम्हें पता है।‘ वह आगे कहते हैं कि ‘मैं इसे स्वीकार करूंगा। जो भी तुम्हारी पसंद है। मैं इसे स्वीकार करूंगा। निश्चित रूप से मैं तुमसे कहूंगा कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी लेकिन आखिर में मैं तुम्हारे साथ रहूंगा।‘

कुछ सवालों पर आगे बढ़ने की जरूरत
शादी से पहले सेक्स के सवाल पर अनुराग कहते हैं कि ‘यह एक ऐसा सवाल है जो हम 80 के दशक में करते थे। अब मुझे लगता है कि इस सवाल से आगे बढ़ गए हैं। जब हम कॉलेज में होते थे तो ऐसे सवाल पूछे जाते थे। नैतिकता दिखाने की कोशिश करते थे।‘ आगे आलिया कहती हैं कि ‘मुझे लगता कि अब इस पर आगे बढ़ जाने की जरूरत है।‘

खुद को समझना जरूरी
अनुराग कहते हैं कि ‘नहीं हमें सेक्शुअलिटी, सेक्स और हमारे अपने शरीर को समझना होगा। हमें पहले सोचना पड़ेगा। दबाव में आकर कुछ भी करने से पहले। कूल दिखने के लिए की गई चीजें अच्छी नहीं होतीं। कुछ लोगों के ग्रुप में शामिल होने के लिए कुछ करना अच्छा नहीं होता। वह करो जो करना है। इसलिए करो क्योंकि तुम उस काम को करना चाहते हो।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here