नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। केजरीवाल को रविवार से हल्का बुखार और गले में खराश की शिकायत है। इसके चलते मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। उन्होंने अपनी सभी बैठकें निरस्त कर दी हैं।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री को रविवार से थोड़ा बुखार और गले में दर्द है। रविवार दोपहर से उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर रखा है। डॉक्टर की सलाह पर मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट होगा। सिसोदिया ने कहा कि हम सब ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे सकुशल रहें और जल्दी से स्वस्थ होकर वापस काम पर लौटें।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को रविवार दोपहर से बुख़ार और गले में दर्द की शिकायत है। उन्होंने डाक्टरों की सलाह पर खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। नौ जून (मंगलवार) को उनका कोरोना टेस्ट होगा। प्रभु से प्रार्थना है उन्हें जल्द स्वस्थ करें।