नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की सुरक्षा में लगातार सेंध लग रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे केजरीवाल का लाइमलाइट में आने का घिसा पिटा फार्मूला करार दे रही है। उल्लेखनीय है कि जीवित कारतूस लेकर दिल्ली के सीएम केजरीवाल से भेंट करने आए एक मौलवी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस युवक का नाम मोहम्मद इमरान है। उसके पर्स से पुलिस ने .32 बोर का एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उसे अवैध कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इमरान देशबंधु गुप्ता रोड की एक मस्जिद में मौलवी है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले मस्जिद के दान के बक्शे में कोई ये कारतूस डाल गया था। इसके बाद उसने निकालकर अपने पर्स में रख लिया था। इमरान मौलवियों के उस समूह में शामिल था, जिसने सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर वक्फ बोर्ड की द्वारा उनकी सैलरी में इजाफा करवाने का आग्रह किया था।
ज्ञात हो कि केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में हाल ही में मिर्च पाउडर फेंक कर हमला कर दिया गया था। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार और भाजपा पर निशाना साधा था। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘केजरीवाल की हत्या’ की साजिश रची जा रही है। केजरीवाल ने भी कहा था कि उन पर हमला साजिश के तहत किए जा रहे हैं।
सोमवार को गुरुग्राम के गौशाला ग्राउंड में आयोजित स्कूल-अस्पताल रैली में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मेरे ऊपर 2 साल के अंदर 4 हमले हुए। ये लोग मुझे मरवाना चाहते हैं। ये लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मुझे पता है कि मेरी जिंदगी बहुत छोटी है, लेकिन दोस्तों मेरी एक ही ख्वाहिश है कि जितने भी दिन जिंदा हूं, मेरी एक-एक सांस इस देश की सेवा के लिए जानी चाहिए। और जिस दिन मैं मरूं, मेरे शरीर के खून का एक-एक कतरा इस देश के लिए जाना चाहिए।
मैं इनसे नहीं डरता। मैं मौत से नहीं डरता। इनको जो करना है, ये लोग कर लें। साथ ही उन्होंने कहा, मेरी सुरक्षा केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी के ऊपर है। अगर 2 साल में 4 बार हमले होते हैं तो मन में तो आता ही है कि यही लोग करवा रहे हैं। हाल में ही दिल्ली सचिवालय के भीतर अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, जिस दिन हमला हुआ था उसी दिन शाम को फोन आया राजनाथ जी का। बोले कि केजरीवाल जी कैसे हो? मैंने कहा कि आपने ही भेजा था। बस चूक हो गई आप लोगों से। वो तो मैंने चश्मा पहन रखा था नहीं तो आंखें खराब हो जाती।
वहीं, केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर वह उनकी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते तो पीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा 20 नवंबर के हमले के लिए जिम्मेदार है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में उनकी सरकार द्वारा किये गये ‘अच्छे काम’ से वह ‘परेशान’ है। अरविंद केजरीवाल ने सदन में कहा, अगर नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा नहीं दे सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। विधानसभा की बैठक आप प्रमुख पर हमले और मतदाता सूची से नाम कथित रूप से हटाए जाने के मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित की गई।
निर्वाचित सरकार के प्रति दिल्ली पुलिस की जवाबदेही सुनिश्चित करने के एक सरकारी प्रस्ताव पर केजरीवाल ने कहा कि 95 फीसदी पुलिसकर्मी अच्छे हैं लेकिन ‘भाजपा द्वारा उनसे गलत काम कराए जा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर दिल्ली पुलिस दिल्ली की निर्वाचित सरकार के अधीन आ जाती है तो यह जनता की भलाई के लिए काम करना शुरू कर देगी।’ मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के विधायकों को सरकार की मुआवजा योजना से दिल्ली पुलिस को बाहर रखने की मांग वाले उनके प्रस्ताव को वापस लेने की सलाह दी। इससे पहले आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता के हित में काम करने से रोकने के लिए भाजपा उनकी हत्या कराना चाहती है।