अब यमदूत बनेंगे अजय देवगन: ‘थैंक गॉड’ दिखेगी यम लोक की कहानी

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ है। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं, जबकि इसे भूषण कुमार और आनंद पंडित प्रोड्यूस कर रहे हैं। स्लाइस ऑफ लाइफ कॉमेडी जोनर की इस फिल्म के बारे में भास्कर ने कुछ खास जानकारी जुटाई है। इस फिल्म में यमलोक की कहानी दिखाई जाएगी और इसमें अजय देवगन यमदूत के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल पूरा कर लिया गया है। कोरोना संकट टलने के बाद मेकर्स इसके सेकंड शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर देंगे।

सिद्धार्थ-रकुल के बीच होगा लव एंगल

सूत्र बताते हैं कि अब तक जहां स्क्रीन पर भारी-भरकम या भैंसे पर बैठे यमदूत को दिखाया गया है, फिल्म में ऐसा कुछ नहीं होगा। इसके लिए अजय ने वजन-वगैरह भी नहीं बढ़ाया है, क्योंकि उनका गेटअप आम इंसानों की तरह ही होगा। वहीं दूसरी तरफ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत की लव स्टोरी दिखेगी। सिचुएशन के मुताबिक फिल्म में कुल चार गाने होंगे पर कोई आइटम सॉन्ग नहीं होगा। फिल्म की कहानी ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 ईडियट्स’ की तरह दर्शकों को गुदगुदाते हुए एक मैसेज देगी।

35 से 40 दिन की शूटिंग अभी बाकी

फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में चल रही थी, जो कंप्लीट हो चुकी है। यह 8-10 दिन का छोटा-सा शेड्यूल था। इस शेड्यूल में अजय देवगन शामिल नहीं थे। फिल्ममेकर सेकंड शेड्यूल शूट करने की राह देख रहे थे, पर अजय दोहा में अपनी एक अन्य फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसकी वजह से ‘थैंक गॉड’ का शेड्यूल थोड़ा डिले हो गया। इसके बाद कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन का सिलसिला शुरू हो गया, जो इस फिल्म पर भारी पड़ा। अब इस फिल्म की 35 से 40 दिन का शूटिंग बाकी है। आगे भी इसकी मेजर शूटिंग मुंबई में ही होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here