अभिनेत्री दीपिका चिखलिया को बचपन से ही साड़ी से खास लगाव है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह साड़ी में नजर आ रही है। ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर के साथ ही दीपिका ने बताया कि उन्हें बचपन से साड़ी से खास लगाव रहा है। इसके साथ ही दीपिका ने साड़ी के महत्व का जिक्र करते हुए कहा कि साड़ी हर औरत को सुन्दर दिखाती है।
दीपिका ने लिखा-‘ये तस्वीर साड़ियों के प्रति मेरे कभी ना खत्म होने वाले प्यार को दर्शाती है। साड़ी कपड़ों का ऐसा बहुमुखी हिस्सा है, जो हर भारतीय महिला की अलमारी में मौजूद होता है। ये हर तरह की बॉडी पर अच्छा लगता है फिर चाहे एप्पल के शेप के हो या फिर गिलास के आकार के। कुछ निश्चित वर्ग के लोग ऐसा सोचते हैं कि जो नियमित रूप से साड़ी पहनते हैं वो ‘बहनजी’ टाइप होते हैं।
इसी पिछड़ी सोच की वजह से सुधा मूर्ति को एक यात्रा के दौरान किसी और वर्ग का मान लिया गया था। इसलिए मैं उस साड़ी के साथ खड़ी हूं, जो हर महिला को सुंदर और ग्रेसफुल दिखाती है। इसे गर्व के साथ पहनें। अपनी पसंदीदा साड़ी पहने और श्रृंगार करिए। अपनी फोटो शेयर कर मुझे टैग करिए, जो सबसे बेहतरीन होगी, उसे मैं स्टेटस पर शेयर करूंगी।’
दीपिका चिखलिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता के किरदार से प्रसिद्धि पानी वाली दीपिका अक्सर कई मौकों पर साड़ी में ही नजर आती हैं और इसमें वह काफी खूबसूरत भी लगती है। दीपिका इन दिनों सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपनी थ्रोबैक तस्वीरें एवं निजी जिंदगी से जुड़े यादगार किस्से फैंस के साथ साझा कर रही है।
दीपिका छोटे पर्दे के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आई हैं। दीपिका की प्रमुख फिल्मों में भगवान दादा, घर संसार, घर का चिराग, खुदाई, बाला शामिल हैं। दीपिका जल्द ही भारत की पहली महिला गर्वनर सरोजिनी नायडू की बायोपिक में सरोजनी नायडू के किरदार में नजर आयेंगी। हाल ही में फिल्म से दीपिका का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था। इस फिल्म के निर्देशक धीरज मिश्रा हैं।