बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर पिछली बार फिल्म द जोया फैक्टर में नजर आई थीं। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई। अब डायरेक्टर अभिषेक का कहना है कि ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘छिछोरे’ की वजह से उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।
अभिषेक शर्मा ने बताया कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म द जोया फैक्टर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई क्योंकि उस समय थियेटर्स में दो अच्छी फिल्में लगी थीं। उन्होंने कहा, ”सुशांत सिंह राजपूत की ‘छिछोरे’ और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ एक हफ्ते पहले रिलीज हुई थी।
दोनों फिल्मों को बहुत पसंद किया जा रहा था। इस बीच हमारी फिल्म द जोया फैक्टर रिलीज हुई। अब ऐसे में दर्शकों की चॉइस में हमारी फिल्म नहीं थी, दर्शक हमारी फिल्म पैसा लगाकर नहीं देखना चाह रहे थे।’
अभिषेक ने आगे कहा, ”अगर हमारी फिल्म के सामने एक ही फिल्म होती शायद ऑडियंस ‘द जोया फैक्टर’ देखने जाती, लेकिन उन लोगों ने पहले ही दो बेहतरीन फिल्में देख ली थी तो ऐसे में उन्होंने तीसरी फिल्म पर पैसा खर्च करना जरूरी नहीं समझा। ‘द जोया फैक्टर’ पहले ही दिन से नहीं चल पाई थी, जब फिल्म पहले ही दिन न चले तो वर्ड ऑफ माउथ का सिलसिला हो ही नहीं सकता।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे 6 सितंबर, 2019 को रिलीज हुई थी। इसके एक हफ्ते बाद आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल सिनेमाघरों में लगी। दोनों फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। वहीं, सोनम कपूर और दुलकर सलमान खान की फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने मुश्किल से सिर्फ 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी।