मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एमएलसी चुनाव को लेकर कंकरखेड़ा के शगुन फार्म हाउस में गठबंधन कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सपा के साथ गठबंधन जब तय हुआ था, तभी जगजाहिर कर दिया था कि यह लंबे समय तक चलेगा। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव भी साथ में लड़ेंगे।
’26 लाख वोट मिले, यूथ ने दिया साथ’
रालोद नेता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार पार्टी को सबसे ज्यादा 26 लाख वोट मिले हैं। प्रशासन के जो अधिकारी बदलाव चाहते थे, उन्होंने भी खूब साथ दिया। मगर जीत की तरफ नहीं पहुंच पाए, जिन विधानसभा क्षेत्रों में गन्ने की फसल अथवा किसान आंदोलन का असर था, वहां भी रालोद समेत गठबंधन को काफी वोट मिले हैं।
‘विस में गठबंधन के विधायकों से न हो पक्षपात’
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि विधानसभा में गठबंधन के विधायकों के साथ किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होना चाहिए। सरकार विपक्ष के विधायकों को भी उसी तरह सम्मान दें, जिस तरह वह अपनी पार्टी के विधायकों को देती है।
चंद्रशेखर आजाद से हुई मुलाकात
आजाद समाज पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद के बारे में चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि पिछले दिनों उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई थी। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा-रालोद गठबंधन के साथ आने के सवाल पर कहा कि यह चंद्रशेखर आजाद के रुख पर निर्भर करता है कि वह साथ आना चाहते हैं या नहीं।
चुनाव के दौरान अमित शाह ने फेंकी थी गुगली’
जयंत सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान अमित शाह ने मुझ पर गुगली फेंकी थी, मगर मैं आउट नहीं हुआ। उन्होंने यह बात पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि रालोद ने गलत घर चुन लिया है।