अय्यर ने कहा- वर्ल्ड कप से पहले 5 मैच की सीरीज ऐक्सपैरिमैंट के लिए सही

अहमदाबाद। टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 5 टी-20 की सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शिकस्त दी है। मैच में भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ उतरी थी, जो टीम के 124 रन के स्कोर को डिपेंड नहीं कर सके। बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने 67 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। मैच के बाद अय्यर ने 3 स्पिनर्स के साथ खेलने की रणनीति का खुलासा किया। साथ ही बताया कि भारतीय टीम अपनी खुलकर खेलने की नई पॉलिसी को भी नहीं छोड़ेगी।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होंगे। साथ ही इसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। ऐसे में टीम इंडिया के पास तैयारी के लिए यह सीरीज सही है।

टीम इंडिया वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते प्लान के साथ आगे बढ़ रही
अय्यर ने कहा कि टीम इंडिया चाहे देश में खेले या विदेश में वह अपनी खुलकर खेलने वाली नई रणनीति को नहीं छोड़ेगी। क्योंकि टीम में बैटिंग लाइनअप काफी शानदार है। हमारे पास निचले क्रम में अच्छे हिटर भी हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम खुलकर खेलना नहीं छोड़ेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम एक प्लान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 5 टी-20 की सीरीज में हमारे पास काफी कुछ ऐक्सपैरिमैंट करने के लिए है।

 

स्पिन बॉलिंग भारत की ताकत है
मैच में भारतीय टीम ने 3 स्पिनर्स युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया था। इसको लेकर अय्यर ने कहा कि मैच से पहले हमने इस पिच पर प्रैक्टिस की थी। तब स्पिनर्स को काफी टर्न मिल रहा था। स्पिन बॉलिंग भारत की ताकत भी है। यही कारण है कि हम तीन स्पिनर्स और दो पेस बॉलर्स के साथ खेले।

अय्यर 3 विकेट गिरने के बाद आए और सिंगल खेलने की रणनीति अपनाई
20 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए थे। तब उनके दिमाग में क्या चल रहा था? इस सवाल पर अय्यर ने कहा कि मैं जानता था कि ऋषभ पंत हिटिंग कर सकता है। मेरी सोच सिर्फ उसे सिंगल देने की थी। उस समय वही तेज खेले यही बेहतर था। मैं स्पिनर्स के आने से पहले हर बॉल पर सिंगल देकर खेलना चाह रहा था।

मैंने अपना काम सही किया। आदिल अपने तीन ओवर कर चुके थे। मैं उनका आखिरी ओवर खत्म होने का इंतजार कर रहा था। हालांकि, हमने जल्दी विकेट गंवा दिए, इस कारण बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।

हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी, हम कुछ ऐक्सपैरिमैंट कर रहे थे: कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिच को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच पर क्या करना होता है, यह हमें नहीं पता था। हमने गलत शॉट्स नहीं खेले थे, लेकिन पिच से मदद नहीं मिलने पर यह शॉट्स गलत साबित हुए। कह सकते हैं कि बैटिंग काफी खराब रही। इसमें हम आगे सुधार करेंगे। हम कुछ ऐक्सपैरिमैंट भी कर रहे थे। अय्यर ने अच्छी पारी खेली, लेकिन हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here