अलीगढ़ में पकड़ी अवैध असलहा फैक्ट्री, कई राज्यों में होती थी सप्लाई

अलीगढ़। जिले के थाना गांधीपार्क पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ ली। मौके से छह आरोपी भी पकड़े है। जिनके पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचा बरामद हुए हैं। जिनके खिलाफ कार्यवाही कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी क्राइम अरविंद कुमार ने बताया कि थाना पुलिस बोनेर तिराहे चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि धनीपुर मण्डी के सामने स्थित मौहल्ला बाबा कॉलोनी में डबल गूलर के पेड के पास एक मकान मे कुछ लोग अवैध शस्त्र फेक्ट्री चला रहे है। मुखबिर की सूचना पर बाबा कॉलोनी स्थित डबल गूलर के पेड के पास महावीर पुत्र मिहीलाल धोबी के मकान पर पुलिस नेछापा मारा तो उसके अन्दर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलती हुई मिली।
मकान के अंदर से पुलिस ने छह व्यक्तियों को पकड़ लिया, जबकि दो व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहे। जिनका पीछा पुलिस कर्मियों ने किया भी, लेकिन कोई कामयाबी नही मिली। पुलिस टीम को मौके से 06 तमंचे 315 बोर, 02 अदद तमंचे .32 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 13 नाल तमंचा 315 बोर, 103 नाल तमंचा .32 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एसपी क्राइम डॉक्टर अरविंद ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में संजय शर्मा व सुभाष तमंचे व पिस्टल बनाने का कार्य करते है। कालीचरण मूर्ति की आड में तमंचे व पिस्टल की बॉडी की ढलाई करता है। राहुल व शिवम तमंचे व पिस्टल बनाने मे मदद करते है। ताहिर उर्फ बब्बू तमंचो की सप्लाई करता है।
पूछतांछ पर आरोपियों ने बताया कि अब तक 5-6 हजार पिस्टल व तमंचे बेच चुके है। जिसमे तंमचा एक हजार रूपये व पिस्टल 8 से 10 हजार रूपये मे बेचते थे। यह गिरोह मध्य प्रदेश, दिल्ली व आसपास के जिलो में तमंचे व पिस्टल की सप्लाई करता था। वहीं, मौके से भागे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।उनको भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर पाल धामा, एसएसआई नरेन्द्र कुमार सिंह, एसआई संजीव कुमार, एसआई अश्वनी कुमार, हैड कॉन्स्टेबल देवेन्द्र मलिक, कॉन्स्टेबल प्रदीप राठी, सुनील वर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here