अलीगढ़ में भड़काऊ बयान देने वाले डा. कफील की रिहाई के लिए प्रियंका ने योगी को लिखा खत

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोरखपुर अस्‍पताल के ऑक्‍सीजन कांड को लेकर चर्चा में आए डॉक्‍टर कफील खान को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ को पत्र लिखा है। इस पत्र में कांग्रेस नेता ने कफील को न्‍याय दिलाने में उनकी पूरी मदद करने का अनुरोध किया है।

अलीगढ़ में दिए गए अपने एक विवादित बयान के चलते डॉ. कफील मथुरा की जेल में बंद हैं। कफील खान ने पिछले साल 12 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान दिया था।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका ने अपने लेटर में लिखा, ‘मुख्‍यमंत्री महोदय, इस पत्र के माध्‍यम से डॉक्‍टर कफील खान का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं। ये अब तक लगभग 450 से ज्‍यादा दिन जेल में गुजार चुके हैं। डॉ कफील ने कठिन परिस्थितियों में निस्‍वार्थ भाव से लोगों से लोगों की सेवा की है।’

उन्‍होंने अपने लेटर में आगे लिखा-मुझे उम्‍मीद है क आप संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ. कफील को न्‍याय दिलवाने का पूरा प्रयास करेंगे। मुझे अशा है कि गुरु गोरखनाथ जी की यह सबद आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए प्रेरित करेगी। लेटर का अंत उन्‍होंने गुरु गोरखनाथ के इस संदेश से किया है-

मन में रहिणों, भेद न कहिणों, बोलिबा अमृत वाणी,

अगिला अगनी होईया हे अवधू, आपणा होइबा पाणी।

गौरतलब है कि अगस्‍त 2017 में जब डॉ. कफील गोरखपुर अस्‍पताल में ड्यूटी पर थे तब अचानक ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई खत्‍म होने से आईसीयू विभाग में भर्ती कई नवजात और बच्‍चों की जान चली गई थी। उस वक्‍त डॉ कफील ने बाहर से ऑ‍क्‍सीजन सिंलेडर का इंतजार करके बच्‍चों को बचाने की भरसक कोशिश की। मीडिया ने उनके इस काम की भरपूर सराहना की थी हालांकि इसके बाद कफील को विभागीय लापरवाही और भ्रष्‍टाचार के मामले में निलंबित कर दिया गया था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here