अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ कब ओटीटी पर हो रही रिलीज?

पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रहा है। सिनेमाघरों में धड़ाधड़ में पुष्पा की टिकटें बिक रही हैं, दूसरी ओर फिल्म के ओटीटी रिलीज की खबरें तेजी से वायरल हो रही थीं। कहा जा रहा था कि फिल्म अगले महीने जनवरी में रिलीज हो जाएगी। अब मेकर्स ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है।

Advertisement

सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 इसी महीने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर कितना क्रेज था, यह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ जाहिर हो रहा है। हालांकि, सिनेमाघरों के बाद लोग इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने को बेकरार हैं। हाल ही में, फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें खूब सुर्खियां बटोर रही थीं। 

कब ओटीटी पर आएगी पुष्पा 2?

पुष्पा 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर चल रहीं अफवाहों पर फिल्म के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स ने एक एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दिया है। उन्होंने ओटीटी रिलीज डेट की खबरों को खारिज कर दिया है और कहा, “पुष्पा 2 द रूल के ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें फैल रही हैं। इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में सिर्फ बड़े स्क्रीन पर सबसे बड़ी फिल्म पुष्पा का आनंद लें। यह 56 दिनों से पहले किसी भी OTT पर नहीं आएगी। यह वाइल्डफायर पुष्पा सिर्फ थिएटर में है।”

मेकर्स के इस ट्वीट से साफ है कि पुष्पा 2 अगले साल जनवरी के आखिरी हफ्ते या फिर फरवरी के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल, दर्शकों को फिल्म के ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार है।

साल 2024 में तूफान लाने वाली पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने जवान, आरआरआर और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को पछाड़कर सबसे ज्यादा कमाई का सिंहासन खुद हथिया लिया है। फिल्म में लीड रोल अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने निभाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here