अवैध शराब बेचने की शिकायत पर बड़े भाई की नृशंस हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के एक शख्स ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई की लाठी व ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मृतक का छोटा भाई चोरी छिपे अवैध शराब बेचता था। जिसकी उसने पुलिस से शिकायत कर दी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया। सभी बड़े अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक को बुलाने की मांग पर अड़े थे। हालांकि, पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

Advertisement

घर में शराब बिक्री का विरोध करता था बड़ा भाई

यह मामला औरास थाना क्षेत्र के जवन गांव का है। दलगंजन सिंह (70) सात भाईयों में दूसरे नंबर पर था। छोटा भाई राकेश सिंह क्षेत्र के ठेकों से देशी शराब लाकर घर में छिपाता था और उसे अवैध तरीके से बिक्री करता था। इससे अक्सर घर में शराबियों की भीड़ लगती, गाली गलौच होती थी। जिसका दलगंजन विरोध करता था।

पिछले दिनों दलगंजन ने इस बात की पुलिस से शिकायत कर दी। बीते सोमवार को पुलिस ने राकेश को हिरासत में लिया और शाम को छोड़ दिया। इसके बाद से राकेश व दलगंजन के बीच खुन्नस हो गई। बुधवार देर शाम दोनों के बीच कहासुनी हो रही थी।

इस बीच राकेश ने बेटे सूरज व चंदन के साथ मिलकर दलगंजन पर लाठी-डंडे व ईंट से हमला बोल दिया। चेहरे व सिर पर ईंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके दोनों बेटे फरार हो गए।

इससे नाराज हुए लोगों ने रामपुर गड़ौवा-रहीमाबाद संपर्क पर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एएसपी दक्षिणी धवल जायसवाल और सीओ बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

एएसपी धवल जायसवाल ने बताया कि, पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। इस मामले में राकेश सिंह व सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here