शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में पुलिस ने इमलिया गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अवैध शस्त्र बना रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने व अधबने शस्त्र और उनको बनाने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक सजंय कुमार ने बताया कि थाना कांट प्रभारी निरीक्षक राजितराम पुलिस बल के गस्त पर थे। मुखबीर की सूचना पर शनिवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे पुलिस टीम ने इमलिया गांव के पास झाड़ियों में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर दबिश दी और अवैध शस्त्र बना रहे ग्राम खुलौली मजरा अख्त्यारपुर बघौरा निवासी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने अधबने शस्त्रों व अन्य उपकरण बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि कमलेश बड़ी ही आसानी से दो हजार से चार हजार रुपये में अवैध हथियारों को बेच देता है। कमलेश से पूछताछ कर अवैध हथियार खरीदने वाले व्यक्तियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। कमलेश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंर्तगत कई मामले पहले से दर्ज हैं।