नई दिल्ली। भारतीय रेलवे की इकाई भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट के माध्यम से अब बस का टिकट भी ऑनलाइन आरक्षित कराया जा सकेगा। इससे पहले रेलगाड़ी और हवाई जहाज का यात्रा टिकट ही आरक्षित कराने की व्यवस्था थी।
22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में बस बुकिंग सेवाएं शुरू
रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अब आईआरसीटीसी के माध्यम से बस टिकट भी बुक करें। आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को समग्र यात्रा का अनुभव प्रदान कराते हुए, 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाएं शुरू की हैं। यात्री अब अपनी सुविधानुसार सीट बुक कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी मोबाइल-एप पर मार्च के पहले सप्ताह से करा सकेंगे बुकिंग
आईआरसीटीसी के बयान के अनुसार, रेल मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में आईआरसीटीसी धीरे-धीरे स्वयं को देश का पहला सरकारी वन स्टॉप शॉप ट्रैवल पोर्टल बनाने की स्थिति की ओर लगातार अग्रसर है। ग्राहकों को सम्पूर्ण यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए, आईआरसीटीसी पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के व्यवसाय में है। वर्तमान में समय की मांग एवं यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने 29 जनवरी को देश की सेवा के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग सेवाओं को प्रारंभ किया है। आईआरसीटीसी मोबाइल-एप पर यह सेवा मार्च के पहले सप्ताह में संभवत: शुरू हो जाएगी।
50 हजार से अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ-साथ निजी बस ऑपरेटरों के साथ किया करार
नए माइक्रोसाइट www.bus.irctc.co.in के माध्यम से ग्राहक अपने घरों से ही बस की सीट का चयन करने के साथ अपनी पसंद की बसों में सीट बुक करने में भी सक्षम होंगे। आईआरसीटीसी ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस की सीट बुकिंग सेवाओं को प्रदान करने के लिए 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50 हजार से भी अधिक राज्य सड़क परिवहन के साथ-साथ निजी बस ऑपरेटरों के साथ भी करार किया है।
यात्री चुन सकेंगे अपनी पसंद की सीट, बैंक और ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान पर मिलेगी छूट
ऑनलाइन बस बुकिंग की नई सुविधा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बसों के साथ उनके मार्ग, सुविधाओं, समीक्षाओं, रेटिंग, उपयुक्त बसों की सीट तक का चयन करने का विकल्प देगी। इसके साथ ही यात्री यानी ग्राहक अपने पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट और टाइमिंग का चयन भी कर सकेंगे। अंत में बैंक और ई-वॉलेट के माध्यम से छूट के साथ यात्री उचित मूल्य पर अपनी यात्रा की बुकिंग कर सकते हैं।
ट्रेन और फ्लाइट टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की सेवाओं का उपयोग करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी की नई व्यावसायिक पहल अंतिम गंतव्य की कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।