आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए 200 करोड़ तक देने के लिए तैयार हैं कंपनियां

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2020 एडिशन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टाइटल स्पॉन्सर ढूंढ़ रहा है। अब इस रेस में टाटा संस भी शामिल हो गया है। बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाला रिलायंस जियो, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म बायजूस-अनएकेडमी और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम-11 भी टाइटल स्पॉन्सरशिप पाने की कतार में हैं। इन सभी कंपनियों ने बीसीसीआई के पास अपना एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) दाखिल कर दी है।

इसलिए रेस में सबसे आगे है टाटा संस

आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप पाने की रेस में टाटा संस सबसे आगे हैं। ब्रांड एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्पॉन्सर का चयन केवल सबसे ऊंची बोली वाली निविदा के आधार पर नहीं होगा, बल्कि यह जीतने वाली कंपनी का लीग के ब्रांड वैल्यू पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी निर्भर करेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाटा संस जैसी विरासत वाली कंपनी इस होमग्रोन टूर्नामेंट की वैल्यू में सकारात्मक योगदान के साथ राष्ट्रवादी गौरव को बढ़ावा देगी। जबकि स्टार्टअप्स राष्ट्रविरोधी गौरव को बढ़ावा देने के विरोधी हैं। इनमें विदेशी निवेश लगा हुआ है। साथ ही इनकी ब्रांड इक्विटी काफी कम है।

गैर-विवादित ब्रांड है टाटा संस

टाटा समूह एक विरासत फर्म है, जो विभिन्न कैटेगरी में कारोबार करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए सभी कंपनियां 200 करोड़ रुपए तक देने के लिए तैयार हैं। एक ब्रांड एक्सपर्ट का कहना है कि इन सभी में टाटा संस सबसे बेहतर बनकर उभरी है। इसका कारण यह है कि टाटा संस एक गैर-विवादित ब्रांड रहा है। यह एक हैरिटेज ग्रुप है और इसकी छवि काफी स्वच्छ है।

इस साल के लिए नया टाइटल स्पॉन्सर तलाश रही है बीसीसीआई

लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद देश में चीन विरोध सेंटिमेंट पैदा हो गया है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने 6 अगस्त को आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप से चीन की कंपनी वीवो को हटा दिया था। इसके बाद से बीसीसीआई इस साल के लिए नया आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर ढूंढ़ रहा है।

बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ देती थी वीवो

आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर वीवो और बीसीसीआई के बीच 2018 में 5 साल का करार हुआ था। इसके तहत आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए वीवो ने हर वर्ष बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए देने की हामी भरी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो आईपीएल 2021 में टाइटल स्पॉन्सरशिप के तौर पर लौट सकती है।

यूएई में होना है आईपीएल 2020

कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में खेल समेत तमाम एक्टिविटीज ठप हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं है। भारत में खेल के लिए मौजूदा हालात सही नहीं हैं। ऐसे में आईपीएल 2020 यूएई में खेला जाएगा। इस साल आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here