आईपीएस अफसर अमिताभ ने शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी पर हजरतगंज थाने में दी तहरीर

लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने शिक्षक भर्ती के परिणाम के संबंध में कतिपय गंभीर तथ्य आने के मद्देनजर थाना हजरतगंज, लखनऊ में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें कई लोगों द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत एवं साक्ष्य भेजे गए हैं।
इन साक्ष्यों के अनुसार जहां परीक्षा 06 जनवरी 2019 को 11 बजे शुरू होनी थी, वहीं उस दिन एक व्यक्ति के मोबाइल पर 09.57 बजे तथा दूसरे के मोबाइल पर 10.27 बजे ही व्हाट्सएप से पेपर आ गए थे। इसी प्रकार एक अखबार में परीक्षा चलते समय ही दिन में 12 बजे पेपर लीक होने के साक्ष्य रख दिए गए थे।
इसी प्रकार यह तथ्य भी सामने आया है कि कई सफल विद्यार्थी एक ही विद्यालय के हैं। जिन लोगों को विगत दिनों टीईटी परीक्षा में काफी कम अंक आये थे, उन्हें इस परीक्षा में काफी अधिक अंक आये हैं, जो शंका का कारण बताया जा रहा है। कई अभ्यर्थी कुछ खास नंबर सीरिज के बताये गए हैं, जबकि एक ही परिवार के कई-कई अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जो शंका उत्पन्न कर रहे हैं। शिकायत में कतिपय लोगों द्वारा दलाल की भूमिका निभाने के तथ्य भी अंकित किये गए हैं।
अमिताभ ने बलिया के राजू पटेल नामक सफल अभ्यर्थी की ऑडियो बातचीत भी भेजा गया है, जिसमें राजू ने अपने एक रिश्तेदार के जुगाड़ से उनके तथा उनकी बहन के चयन की बात कही है। अमिताभ ने इन तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना करवाए जाने का अनुरोध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here