आकाश हत्याकांड : गिरफ्तारी के चार दिन बाद भी डाक्टर पर नहीं लगा हत्या का चार्ज

मेरठ। आकाश हत्याकांड के आरोपित चिकित्सक की गिरफ्तारी तमंचा रखने पर की गई है। जेल जाने के बाद भी अभी तक उस पर हत्या का चार्ज नहीं लगाया गया है। पुलिस चिकित्सक की पत्नी अनीता और बेटे देव को तलाश कर रही है। जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इनाम की रकम बढ़ाई जा सकती है।

एसओ का कहना है कि जल्द ही केस चार्ज कर डाक्टर को रिमांड पर लिया जाएगा। उसके बाद आलाकत्ल भी बरामद किया जाएगा। 11 जनवरी को रिठानी निवासी ऋषिपाल के बेटे आकाश की पड़ोसी डा. प्रदीप ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर डंडों से पिटाई कर दी थी। उसके शरीर में 56 फ्रैक्चर आए थे, जिसके चलते 17 दिन बाद उपचाराधीन आकाश ने 29 दिसंबर को दम तोड़ दिया था।

स्वजन ने कई दिन तक बवाल काटा। इसके बाद चिकित्सक ने सेटिंग से पांच फरवरी को बागपत में गिरफ्तारी दिखाई। पुलिस ने डा. प्रदीप को तमंचे में जेल भेज दिया। एसओ सतीश कुमार का कहना है कि अभी तक डा. प्रदीप को हत्या का आरोपित नहीं बनाया है। एसओ का कहना है कि प्रदीप पर हत्या का चार्ज लगाकर उसे रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आलाकत्ल बरामद किया जा सके।

साथ ही प्रदीप की पत्नी अनीता और बेटे देव की गिरफ्तारी को लेकर रिश्तेदारियों में दबिश डाली जा रही है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपित मां-बेटे की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इनाम बढ़ाया जाएगा। अनीता पर पहले ही 25 हजार का इनाम है। उसके साथ ही बेटे पर भी इनाम घोषित कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here