आज पंचक है कल होगा महंत नरेंद्र गिरि का पोस्टमार्टम : सीएम योगी

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बाघम्बरी मठ पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी। योगी ने उनके निधन को संत समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। कुंभ के दौरान नरेंद्र गिरि से मिले सहयोग की चर्चा की।  एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा, दोषी अवश्य सजा पाएगा।

Advertisement

योगी ने अपील है कि इस संवेदनशील प्रकरण में अनावश्यक बयानबाजी से बचें। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, जो जिम्मेदार होगा कड़ी सजा मिलेगी। पांच सदस्यीय टीम की निगरानी में पोस्टमार्टम होगा। एडीजी, मण्डलायुक्त, आईजी और डीआइजी की टीम गठित की गई है।  आज पंचक है इसलिए कल पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद कल ही समाधि दी जाएगी।

सीएम योगी मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और सीधे बाघम्बरी मठ पहुंचकर दिवंगत महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि दी। श्री गिरी के निधन की सूचना के बाद उनके अनुयाई उनके मठ पहुंच कर अंतिम दर्शन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here