आनंद राठी की लिस्टिंग में 10.36% फायदा, खुला डाटा पार्टनर्स का इश्यू

मुम्बई। आज शेयर बाजार में आनंद राठी वेल्थ का शेयर लिस्ट हो गया। इसने निवेशकों को 10.36% का फायदा दिया है। इसका शेयर 602 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि बाद में इसमें 5% की गिरावट आ गई।

530 से 550 रुपए पर आया था इश्यू

कंपनी ने 530 से 550 रुपए के भाव पर इश्यू लाया था। इसे 9.78 गुना का रिस्पांस मिला था। यह 700 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। शेयर लिस्ट होने के दिन में लिस्टिंग वाले लेवल पर ही कारोबार कर रहा था। उधर, डाटा पार्टनर्स का IPO आज खुला है और 16 दिसंबर को बंद होगा। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 25 शेयर्स के लिए आप निवेश कर सकते हैं। यह कंपनी 588 करोड़ रुपए जुटाएगी।

1985 में बनी थी कंपनी

यह कंपनी 1985 में बनी थी जो रक्षा और एरोस्पेस के सेक्टर में काम करती है। इसका मुख्य काम इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बनाना और विकसित करना है। इसका रेवेन्यू मार्च 2021 तक 226 करोड़ रुपए और फायदा 55 करोड़ रुपए था। एक साल पहले 160 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और लाभ 21 करोड़ रुपए था।

मेडप्लस का आज भी इश्यू खुला है

मेडप्लस हेल्थ सर्विस का IPO आज भी खुला है और बुधवार को बंद होगा। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। मेडप्लस 2006 में बनी थी। रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह फार्मा और वेलनेस प्रोडक्ट को बनाती है जिसमें मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस, टेस्ट किट और होम और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

सीई को 154 गुना रिस्पांस

उधर सीई इंफोसिस्टम का इश्यू सोमवार को बंद हुआ। इसे कुल 154.71 गुना का रिस्पांस मिला। इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 15 गुना ज्यादा पैसा लगाया। कंपनी 1,033 रुपए के भाव पर बाजार से 1,039 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। मेट्रो ब्रांड को अंतिम दिन दोपहर तक 0.53 पर्सेंट और मेडप्लस को दूसरे दिन 0.77 पर्सेंट का रिस्पांस मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here