-स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में मची हलचल
-इसके पहले अक्तूबर में आठ लोग हुए थे संक्रमित
लखनऊ। राजधानी में कोरोना संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है। शनिवार को एक साथ 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले चार अक्तूबर को आठ लोग कोरोना पॉजिटिव हुए थे। करीब ढाई माह बाद एक साथ इतनी बढ़ी तादाद में संक्रमितों का पता चला है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हलचल है। इससे पहले गाजियाबाद के दो लोगों में ओमीक्रोन संक्रमण का पता चल चुका है।
एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित
कानपुर रोड स्थित एलडीए कॉलोनी निवासी एक परिवार के तीन सदस्यों में कोरोना वायरस मिले हैं। इससे पहले पंजाब से लौटी इसी परिवार की महिला सदस्य संक्रमण की चपेट में आ चुकी हैं। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के दौरान बाकी सदस्यों में संक्रमण का पता चला है। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में है। कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से मरीजों पर निगरानी रखी जा रही है। बाहर से आये लोगों के नमूनों की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जा रही है। इसके लिए नमूने केजीएमयू भेजे गए हैं।