आमिर खान ने एक लंबे इंतजार के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग दोबारा शुरू कर दी है। शूटिंग पहले लद्दाख में होने वाली थी जिसे अब तुर्की में किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी देश तुर्की में शूटिंग के दौरान आमिर खान वहां के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की पत्नी अमीन से मिले थे।
दोनों की मुलाकात 15 अगस्त को हुई थी जिसकी तस्वीरें तुर्की की प्रथम महिला ने अपने ट्विटर पर साझा की थीं। इस कॉन्ट्रोवर्शियल मुलाकात के बाद आमिर को काफी आक्रोश झेलना पड़ा। इस मामले में अब मैडम सर एक्ट्रेस गुलकी जोशी ने भी अपने विचार सामने रखे। उनका कहना है कि ये फिल्म के लिए जानबूझ कर किया गया पब्लिसिटी स्टंट है।
हाल ही में स्पॉटब्वॉय से बातचीत में गुलकी ने आमिर खान और अमीन की मुलाकात का विरोध किया है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो आमिर ने किया वो एक बड़ा पब्लिसिटी स्टंट था उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए। जैसा कि इन दोनों देशों के बीच काफी मनमुटाव चल रहा है ऐसे में पहले तो उन्हें वहां शूटिंग नहीं करनी चाहिए थी और दूसरी बात अगर खराब माहौल के चलते शूटिंग की भी तो उन्हें फर्स्ट लेडी से नहीं मिलना था’।
आमिर को पता है कि वो क्या कर रहे हैं- गुलकी
आगे बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आमिर बहुत स्मार्ट हैं और उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं। तो इस बार उन्होंने अपने दिमाग को पॉलिटिकल कॉन्ट्रोवर्सी से फिल्म प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया। और मैं इसके खिलाफ हूं’।
गुलकी जोशी इन दिनों टीवी शो ‘मैडम सर- कुछ बात है क्योंकि जज्बात है’ शो में लेडी कॉम हसीना मलिक के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ आमिर इस महीने लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए तुर्की पहुंचे हैं। 15 अगस्त को अमीन से हुई मुलाकात की तस्वीरें 17 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन लगातार भारत-पाकिस्तान विवाद में पाकिस्तान का समर्थन करते आए हैं और लगातार भारत विरोधी बयान भी देते हैं जिसके बाद से ही उस देश से ताल्लुक खराब हैं।