हमीरपुर: आशनाई में युवक की हत्या कर शौचालय के टैंक में फेंका शव

पुलिस ने टैंक खुदवाकर निकाला शव, आरोपित गिरफ्तार, एसएसआई निलम्बित
हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव में आशनाई के चक्कर में एक युवक की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव घर में बने शौचालय के टैंक में डालकर बंद कर दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर बाद घटना की छानबीन करते हुये शक होने पर घर के शौचालय के टैंक को खुदवाया तो युवक का शव मिल गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और सीओ मौके पर पहुंचे। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने एसएसआई अरविन्द मौर्या को निलम्बित कर दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव निवासी राज बहादुर का पुत्र देवराज (25) पिछले 22 मई से लापता हो गया था। इस मामले को लेकर पिता ने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट 27 मई को कोतवाली में दर्ज करायी थी। पुलिस ने लापता युवक की खोज शुरू की तो पता चला कि देवराज का पड़ोसी मनोज केघर आना जाना था। आरोपित मनोज से उसकी गहरी दोस्ती थी। मनोज दिल्ली में रहकर राज मिस्त्री का काम करता था। जबकि उसकी अनुपस्थिति में देवरात ने घर में पत्नी से अवैध सम्बन्धों का एक वीडियो बनाया था।
ये लगातार महिला को ब्लैकमेलिंग भी करने लगा। मनोज लाँक डाउन के पहले घर आया गया। उधर देवराज ने महिला से मिलकर मनोज की हत्या की साजिश रचने का प्रयास किया। लेकिन महिला ने सारी बातें पति को दिल्ली लौटने पर बता दी। इस पर मनोज अपने दोस्त देवराज की हत्या करने का प्लान बनाया। जैसे ही 22 मई को देवराज मनोज के घर पहुंचा तो उसकी रात में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर में बने शौचालय के टैंक में डाल दिया।
घटना की जांच करने के बाद पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि अवैध सम्बन्धों को लेकर युवक की हत्या की गयी है। मृतक देवराज कई युवतियों से फोन पर बातें करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुमशुदगी की जांच में पाया गया कि युवक के मनोज के घर जाने की पुष्टि होने पर जब मनोज के पिता मंगल कुशवाहा सहित अन्य परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो सारा मामला खुल गया।
सीओ सौम्या पाण्डेय व कोतवाल आरसी त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर टैंक की खुदाई करायी। जहां से देवराज का शव निकाला गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना की एफआईआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस आरोपित मनोज से पूछताछ कर रही है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक ने एसएसआई अरविन्द मौर्या को निलम्बित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here