प्रकाश झा एक बार फिर अपनी वेब सीरीज आश्रम को लेकर सुर्खियों में है। इस सीरीज में बॉबी देओल मुख्य किरदार बाबा निराला बने हुए हैं। पहले पार्ट से ही सीरीज ने खूब धमाका किया था। प्रकाश झा की इस सीरीज ने बॉबी देओल का करियर ही बदल दिया था। इसके बाद से ही वो कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं।
लेकिन वहीं बात करें प्रकाश झा कि तो वो वेब सीरीज से पहले अपनी धमाकेदार फिल्मों के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में गंगाजल, अपहरण और राजनीति जैसी फिल्मी हैं। उन्होंने इन फिल्मों में से अपना खूब नाम बनाया है। इसी के चलते उनसे आगे भी इन फिल्मों के सीक्वल की मांग की जाती रही है।
अब फिल्ममेकर ने अपनी ही फिल्म राजनीति का सीक्वल बनाने के बारे में सोचा है। हालांकि सीक्वल को लेकर भी अभी वो दो नावों में फंसे है। वो एक आइडिया पर स्थिर नहीं हो पाए हैं।
हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, मुझे नए विषयों पर काम करना पसंद है। राजनीति एक ऐसा विषय है जिसका एक और हिस्सा है, जो लिखा गया है। लेकिन, आप जानते हैं, राजनीति के क्षेत्र में इतने सारे बदलाव हुए हैं, तो हो सकता है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है।
कुछ नए सबजेक्ट्स हैं जिन पर मैं काम कर रहा हूं। उनके इस साक्षात्कार से इतना तो स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने राजनीति के सीक्वल की पटकथा पहले से ही तैयार कर ली थी लेकिन इन दिनों राजनीति में जिस तरह से बदलाव हुए हैं वो उस हिसाब से फिल्म को पेश करना चाहते हैं और नई तरह से फिल्म पर काम करना चाहते हैं। फिलहाल तो प्रकाश झा का सारा फोकस आश्रम 3 पर है।