आसनसोल में BJP की हार, TMC के शत्रुघ्न सिन्हा जीते

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा विजयी परचम लहराने में सफल रहे। बीजेपी ने उनके खिलाफ एसएस अहलूवालिया को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उनका जलवा बिहारी बाबू के आगे फीका साबित हुआ और उनकी करारी हार हुई है।

हमेशा से ही अपने बेबाक बोल के लिए सुर्खियों में रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने जीत के बाद कहा, “धनशक्ति के जरिए तैयार किए गए एग्जिट पोल इस बार झूठे साबित हुए। इन लोगों ने जनता के बीच में भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने इन्हें नकार दिया, लेकिन इस बार लोग इस बात को भांप चुके थे कि विपक्ष की एकता का जलवा चौतरफा देखने को मिलेगा। एनडीए की सरकार जाएगी और इंडिया गठबंधन सामने आकर सरकार बनाएगी।“

उन्होंने आगे कहा, “देश की जनता इस बात को जानती थी कि ममता बनर्जी इस बार गेम चेंजर बनकर सामने आएंगी। मैं इस बात को शुरू से कहता हुआ आ रहा हूं कि एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहे, लेकिन इस बार ममता बनर्जी ने जलवा पश्चिम बंगाल में बिखेर दिया है। यह किसी अकेले की जीत नहीं, बल्कि आसनसोल की जनता की जीत है।

बिहारी बाबू ने आगे कहा कि यह ममता बनर्जी का हमारे प्रति विश्वास की जीत है। यह ममता बनर्जी के नेतृत्व की जीत है। टीएमसी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जीत है और सबसे ज्यादा ममता बनर्जी के व्यक्तित्व का जादू है, जो कि लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here