बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था। कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे। जसप्रीत बुमराह के रूप में टीम को नया कप्तान मिला। अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण पहले ही टीम से बाहर थे।
वहीं, कोहली पुजारा एक-एक रन बनाने के लिए तरस रहे थे। भारत के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम ने खूंखार और आक्रामक तरीके से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत ली थी।
ऐसे में लगा कि भारतीय टीम का इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना-सपना ही रह जाएगा, लेकिन भारत के रणबांकुरों ने पांचवें टेस्ट में अब तक कमाल का खेल दिखाया है और आखिरी टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। इंग्लैंड की पहली पारी को 284 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं।
भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। लिहाजा अब भारत की कुल बढ़त 257 रन की हो गई है। यही वो आंकड़ा है जो संकेत करता है कि इस टेस्ट में टीम इंडिया बाजी मारने के काफी करीब पहुंच गई है।
बर्मिंघम में सिर्फ एक बार चेज हुआ है 250+ का टारगेट
बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में 250+ का टारगेट सिर्फ एक बार चेज हुआ है। साउथ अफ्रीका की टीम ने ये कारनामा 14 साल पहले 2008 में किया था। उन्होंने चौथी पारी में 283 रन बनाए थे और 5 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
ऐसे में बुमराह की सेना के पास यह टेस्ट मैच और सीरीज जीतने का शानदार मौका है। अंग्रेजों को उनकी सरजमीं पर किसी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में हराया था। वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ उस समय टीम के कप्तान थे।
पंत से फिर बड़ी पारी की उम्मीद
पहली पारी में शानदार 146 रनों की पारी खेलने वाले ऋषभ पंत से एक बार फिर टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वो 30 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा भी पुराने लय में लौट आए हैं और 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।
दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी। पहले ही ओवर में शुभमन गिल को जेम्स एंडरसन ने आउट कर दिया था। उन्होंने 3 गेंद में 4 रन बनाए थे। गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी 44 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा।
विराट का फ्लॉप शो जारी
दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फ्लॉप रहे। विराट 40 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिया। ये 5वीं बार था जब स्टोक्स ने कोहली को अपना शिकार बनाया। जिस तरह से कोहली को शुरुआत मिली थी।
ऐसा लगा कि विराट बड़ी पारी खेलने वाले हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया। पहली पारी में भी कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। इस विफलता के साथ ही विराट के लगातार फेल होने का सिलसिला करीब तीन साल लंबा होने को आया है। 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में शतक जमाया था। तब से वे क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक भी शतक नहीं जमा पाए हैं।
सिराज का कमाल
पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 284 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए। उन्होंने 106 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।