लंदन। इंग्लैंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण अब लोगों को नए प्रतिबंधों का पालन करना होगा जिसके तहत अब एक दूसरे के घरों में जाने पर भी रोक लगा दी गई है।
स्वास्थ्य सचिव मैन हैनकॉक ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के माध्यम से सरकार को यह जानकारी मिली है कि ज्यादातर मामले लोगों के घरों पर एक-दूसरे से मिलने पर सामने आए हैं। लोग अपने संबंधियों और दोस्तों से मिलने जा रहे हैं जिसके कारण तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है।
जिन जगहों पर यह नए प्रतिबंध लगाए गए हैं, उनमें ग्रेट मैनचेस्टर, ब्लैकबर्न, डारवीन, बर्न्ले, हिंडबर्न, पेंडले, रोसनडेल, ब्रैडफोर्ड, कार्डलडेल, किर्कलीस और लिचेस्टर शामिल हैं। इन नए प्रतिबंधों के तहत लोगों को एक दूसरों के घरों पर और निजी बगीचों में मिलने की अनुमति नहीं है। एक घर के लोगों को पब और रेस्टोरेंट में जाने की अनुमति है लेकिन एक दूसरे के साथ घुलने-मिलने पर रोक है। यह नए प्रतिबंध आधी रात से लागू हो जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि मार्च के बाद से पहली बार प्रतिबंधों में ढील मिलने के 4 हफ्तों के बाद यह नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। हैनकॉक ने यह भी कहा कि लिचेस्टर में पिछले महीने से लॉकडाउन है। वहां पर 3 अगस्त से पब, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाओं को 3 अगस्त से फिर से खोल दिया जाएगा क्योंकि कुछ सख्त प्रतिबंधों में ढील दी गई है। लिचेस्टर में सिनेमा और म्यूजियम भी खोल दिए जाएंगे और धार्मिक आयोजनों की भी अनुमति होगी।