इंडसइंड बैंक की चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा 7% का ब्याज

नई दिल्ली। देश के अग्रणी बैंकों में शुमार इंडसइंड बैंक में रेग्युलर डिपॉजिट्स पर 7% की ब्याज दर मिल रही है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) मुहैया कराता है। यह ग्राहकों की जरूरत पर निर्भर करता है कि वे लॉन्ग टर्म का विकल्प लेना पसंद करते हैं या फिर शॉर्ट टर्म का।

बैंक ने 13 जुलाई से नई ब्याज दरों में संशोधन किया। इसके अलावा बैंक में अलग-अलग अवधि के लिए ब्याज दर अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

विभिन्न अवधि के लिए ब्याज दर

अवधि ब्याज दर
7-30 दिन 3.25%
30-45 दिन 3.75%
45-60 दिन 4.10%
61-90 दिन 4.30%
91-120 दिन 4.50%
121-180 दिन 5%
181-210 दिन 5.40%
211-269 दिन 5.60%

 

अन्य बैंकों से अधिक ब्याज दर

270 दिन से एक साल से कम अवधि के लिए 6.15% की ब्याज दर मिल रही है। कोरोना महामारी के बीच इंडसइंड बैंक के FD पर मिलने वाला ब्याज दर अन्य प्रमुख बैंक से अधिक है। इसमें देश का सबसे बड़ा बैंक SBI सहित एक्सिस बैंक ICICI बैंक और HDFC बैंक शामिल है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक ब्याज दर

खास बात यह है कि इंडसइंड बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी आम लोगों के मुकाबले अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है। इनके लिए बैंक 0.50% अतिरिक्त ब्याज दर दे रहा है। इस तरह से वरिष्ठ नागरिकों के लिए इंडसइंड बैंक FD की दर 3.75% से 7.50% तक ऑफर कर रहा है। हालांकि, अन्य बैंक भी आम लोगों को मिलने वाले ब्याज दर की तुलना में अधिक ब्याज दर ऑफर करती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here