इंतजार खत्म: अक्षय की फिल्म “Bellbottom” डेट रिलीज

देशभर में अनलॉक प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके साथ ही फिल्म मेकर्स ने अपने फिल्मों को रिलीज करने की तैयारी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र में अनलॉक होते ही सबसे पहले अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम की रिलीज डेट का एलान कर दिया है.

Advertisement

अक्षय ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा की- मुझे पता है की आप लोग बेलबॉटम का बहुत ही धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे है. फिल्म “बेलबॉटम” दुनियाभर में 27 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. बेलबॉटम का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि निर्देशक रंजित तिवारी है.

फिल्म ‘बेलबॉटम’ की खास बात यह है की फिल्म कोरोना वायरस पैन्ड़ेमिक के दौरान शूट की गई है और इसका टीजर भी पिछले साल ही जारी कर दिया गया था. अक्षय ने स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के आधार पर “बेलबॉटम” की शूटिंग स्काटलैंड में की थी. फिल्म में वाणी कपूर फिमेल लीड में है, जबकि लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में नजर आयेंगे.

अक्षय की ‘बेलबॉटम’ के अलावा फिल सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है, यह फिल्म भी इसी साल 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here