मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध हालात में लापता हुई नौवीं की छात्रा को पुलिस ने फरीदाबाद से बरामद किया है। छात्रा की बरामदगी के बाद खुलासा हुआ है कि वह अपने एक इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने के लिए परिवार के लोगों को बिना बताए बस में बैठकर फरीदाबाद चली गई थी। जबकि छात्रा के परिजनों ने उसकी एक सहेली पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया था। फिलहाल पुलिस छात्रा से पूछताछ में जुटी है।
बताते चलें क्षेत्र की रहने वाली कक्षा नौ की छात्रा शुक्रवार को सहेली के घर जाने की बात कहकर घर से रवाना हुई थी। जिसके बाद छात्रा लापता हो गई। छात्रा के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने देर रात ब्रह्मपुरी थाने में जमकर हंगामा किया था। परिवार के लोगों ने छात्रा की सहेली पर उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई तो दोनों छात्राएं स्कूटी पर सवार होकर जाती दिखाई दे रही थीं। हालांकि आरोपी छात्रा ने अपनी सहेली के अपहरण की बात से इनकार किया था। सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि लापता छात्रा को देर रात ओल्ड फरीदाबाद से बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर एक युवक के साथ हुई थी। इसी युवक से मिलने के लिए वह परिजनों को बिना बताए बस में बैठ कर फरीदाबाद चली आई। हालांकि फरीदाबाद में उसे उसका इंस्टाग्राम फ्रेंड नहीं मिला। इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि फिलहाल छात्रा से पूछताछ की जा रही है।