नई दिल्ली। इजराइल में कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों को तोड़ने के आरोप में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यहूदी धर्म के लोग बाओमेर अवकाश के दिन माउंट मेरोन में इस धर्मस्थल पर एकत्र होते हैं और जश्न मनाते हैं। उल्लेखनीय है कि महामारी के प्रकोप के कारण यहां 20 से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लागू है।
Advertisement
पुलिस ने कहा कि बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगे होने के बाद भी लोग एकत्रित हुए और जब पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर पत्थर फेंके गए।
उल्लेखनीय है कि इजराइल में महीने की शुरुआत में ही प्रतिबंधों में ढील देने की शुरुआत कर दी गई थी। इजराइल में कोरोना के कारण 260 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमितों की आधी संख्या से अधिक लोग ठीक हो गए हैं।