इन 10 तरीकों से रखें अपने पसंदीदा गैजेट्स को एक दम साफ

गैजेट्स आदि का शौक और उनसे लगाव सबको होता है। हम अपने गैजेट्स घर या बाहर सभी जगह इस्तेमाल भी करते हैं इस कारण इन गैजेट्स में धूल, मिटटी आदि भी जल्दी जम जाती है। ऐसे में यदि इन्हें किसी कपड़े से रगड़ दें तो इनके खराब हो जाने का डर होता है। अब ऐसे में आपको थोड़ी सावधानी भी रखनी होगी और सफाई के लिए ऐसी चीजों का प्रयोग करना होगा जिनसे आपके इन गैजेट्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। तो आइए आपको बताते हैं कि अपने इन पसंदीदा गैजेट्स को साफ करने के लिए आप किन चीजों का प्रयोग कर सकते हैं…

टूथब्रश: ईयरफोन के स्पीकर्स पर से धूल आदि साफ करने केलिए टूथब्रश भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

कॉटन स्वेब से साफ करें ईयरफोन: कॉटन स्वेब को एल्कॉहल में भिगाएं और फिर उससे ईयरफोन के प्लास्टिक सरफेस को असाफ करें। यदि आपका ईयरफोन सिलिकॉन का बना हुआ है तो बर्तन धोने का लिक्विड पानी में मिलकर प्रयोग कर सकते हैं।

इंटर डेंटल ब्रश: स्मार्टफोन या अन्य किसी गैजेट के हैडफोन जैक आदि को साफ करने के लिए इंटर डेंटल ब्रश काफी अच्छा टूल है। यह आसानी से उन्हें साफ कर सकता है।

मेक-अप ब्रश: कीबोर्ड आदि को साफ करने का सबसे आसान तरीका है मेक-अप ब्रश से साफ करने का।

स्टिक नोट्स: कीबोर्ड आदि के सरफेस से धूल हटाने में स्टिक नोट्स काफी काम आते हैं। स्टिक नोट्स की गम स्ट्रिप धूल को पूरी तरह खुद पर ले लेती है और उसे अच्छे से साफ कर देती है।

कॉटन स्वेब: अपने कंप्यूटर या लैपटॉप कीबोर्ड के सरफेस को साफ करने के लिए आप रबिंग एल्कॉहल में भीगी कॉटन स्वेब इस्तेमाल कर सकते हैं।

लिंट रोलर: घर पर प्रयोग किये जाने वाले स्पीकर्स में अक्सर धूल आदि जमा हो जाती है। इन स्पीकर्स को साफ करने के लिए आप लिंट रोलर का प्रयोग कर सकते हैं। स्पीकर्स की सफाई में काफी मदद मिलेगी।

छोटा पेंटब्रश: अपने स्मार्टफोन, टेबलेट आदि के स्पीकर्स के लिए आप एक छोटा पेंटब्रश इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉफी फिल्टर: टेलीविजन आदि की स्क्रीन साफ करने के लिए कॉफी फिल्टर्स सबसे सही माने जाते हैं।

होममेड क्लीनर: वैसे तो आपको बाजार में ढेरों क्लीनर और वाइपर लिक्विड मिल जाएंगे लेकिन आप घर पर भी इसे बना सकते हैं। आपको बस थोड़ा विनेगर या रबिंग एल्कॉहल लें और उसमें बराबर मात्र में डिस्टिल्ड वाटर मिला लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here