इमरान का शपथग्रहणः पाकिस्तान के आर्मी चीफ से मिले नवजोत, घबराई कांग्रेस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के नये पीएम बनने वाले इमरान खान की शपथग्रहण में पाकिस्तान पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्वू ने शपथग्रहण प्रोग्राम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मुलाकात करके भारतीय राजनीति में भूचाल लाने का काम कर दिया है। इस मुलाकात से कांग्रेस अपने बचाव की मुद्रा में आ गयी है। इससे पहले कांग्रेस को उसके ही एक सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने परेशानी में डाल दिया था।  उल्लेखनीय है कि पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। समारोह के दौरान सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए। सिद्धू संग बाजवा की इस तस्वीर ने कांग्रेस को असहज स्थिति में डाल दिया है। यही नहीं, समारोह के दौरान सिद्धू को पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के पास भी बिठाया गया था। बता दें कि सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर बीजेपी पहले से ही उन पर हमलावर है।

 

 

 

इस मामले में अपना बचाव करने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को उतार दिया है। इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी  ने एक चैनल पर कहा, ‘यदि वह मुझसे सलाह लेते, तो मैं उनको पाकिस्तान जाने से रोकता। वह दोस्ती के नाते गए हैं, लेकिन दोस्ती देश से बड़ी नहीं है। सीमा पर हमारे जवान मारे जा रहे हैं और ऐसे में पाकिस्तान सेना के चीफ को सिद्धू का गले लगाना गलत संदेश देता है। भारत सरकार को उन्हें पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी। भारत सरकार की सहमति से वह पाकिस्तान गए हैं। पीओके के प्रजिडेंट के साथ सिद्धू के बैठने को लेकर पूछे गए सवाल पर जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा वह जिम्मेदार व्यक्ति और मंत्री हैं। सिर्फ वह ही इसका जवाब दे सकते हैं, लेकिन उन्हें इससे बचना चाहिए था।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि अमन का पैगाम लेकर पाकिस्तान पहुंचे पाकिस्तान दौरे पर सिद्धू ने कहा कि वह दिलों को जोड़ने के लिए आए हैं। लाहौर में सिद्धू ने कहा , ‘मैं अपने मित्र (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं। यह बहुत खास क्षण है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं। यहां पाकिस्तानी लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूं।’ सिद्धू ने ‘हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे!’ का नारा लगाया। उधर, सिद्धू अपने पाकिस्तान दौरे और बाजवा संग मुलाकात पर किसी विवाद को लेकर बेपरवाह दिखे। उन्होंने पाक आर्मी चीफ के साथ गले मिलने की तस्वीर ट्वीट भी की। बता दें कि सिद्धू के साथ ही कपिल देव और सुनील गावसकर को भी शपथ ग्रहण का न्योता मिला था। कपिल निजी कारणों और गावसकर काम की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हुए थे। उल्लेखनीय है कि भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने बयान दिया था कि जो भी इमरान के शपथग्रहण में पाकिस्तान जाएगा वह देशद्रोही होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here