नई दिल्ली । भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ और केरल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) के कुल 2558 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 8 मार्च 2021 से शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल/सेकेंड्री/माध्यमिक) कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को आवेदन के राज्य और जिले की स्थानीय भाषा को एक विषय के तौर पर हाई स्कूल में पढ़ा होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान और आवेदन सबमिट करना। उम्मीदवारों भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद सबसे पहले रिजस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके सम्बन्धित पेज पर जाना होगा और फिर मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन स्टेप पूरा कर पाएंगे।
इसके बाद उम्मीदवारों को आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा। शुल्क के भुगतान के बाद उम्मीदवार अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करके अप्लीकेशन सबमिशन पेज पर जा सकते हैं।