तेहरान। ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह को मरणोपरांत सैन्य मेडल देकर सम्मानित किया गया है। दरअसल फखरीजादेह की हत्या नवम्बर में कर दी गई थी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला सैयद अली खामनेई के प्रेस विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है।
खामनेई की वेबसाइट पर जारी प्रेस रिलीज के अनुसार सैन्य बलों के अध्यक्ष मेजर जनरल बाघेरी रविवार सुबह वैज्ञानिक फखरीजादेह के घर पर गए थे। वह उनके परिवार से मिले और उन्हें नस्र (फारसी में) मेडल प्रदान किया, जो अयातुल्ला सैयद अली खामनेई की ओर से दिया गया था और इस पर उनके हस्ताक्षर भी थे।
उल्लेखनीय है कि ईरान की सेना में नस्र (फारसी में) एक बहुत बड़ा सैन्य सम्मान है। यह सम्मान सेना के जवानों को सहयोग करने और उनके सर्वोत्तम योगदान के लिए दिया जाता है।
दरअसल, 27 नवम्बर को फखरीजादेह की हत्या कर दी गई थी। ईरान के अधिकारियों ने इस हमले का आरोप इजराइल पर लगाया है। परमाणु वैज्ञानिक की हत्या के संबंध में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।