प्रदेश की सीमा में पैदल, दो पहिया वाहन या ट्रक से प्रवासियों के प्रवेश पर पाबंदी

लखनऊ। औरैया हादसे के बाद भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब प्रदेश की सीमा में पैदल, दो पहिया वाहन या ट्रक से किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी होगी। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने शनिवार को निर्देश दिये हैं कि अन्य प्रदेशों से उत्तर प्रदेश की सीमा में पैदल, दो पहिया वाहन एवं ट्रक के माध्यम से किसी भी प्रवासी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा कर व्यक्ति किसी प्रकार से जिले में आ जाते हैं तो उन्हें वहीं रोककर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।

मुख्य सचिव ने कहा​ कि किसी भी प्रवासी कामगार, श्रमिक को सड़क अथवा रेलवे लाइन पर न चलने दिया जाए। समस्त प्रवासियों के लिए खाने-पीने की सृदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की रोकथाम, उपचार एवं इससे बचाव में लगे हुए समस्त कर्मियों द्वारा मास्क का प्रयोग ड्यूटी के समय अनिवार्य रूप से करें तथा सेनेटाइजर की उपलब्धता प्रत्येक स्थल पर बनी रहे।

उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर समस्त व्यवस्थाओं का विशेष रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को परिपत्र जारी कर निर्देशों का पालन करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here