नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों का लोकसभा में बीजेपी सांसदों पर असर आज साफ-साफ दिखा जब कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हंगामा कर रहे विपक्षी नेताओं से कहा कि उनकी हरकतों को जनता देख रही है। उधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विपक्ष को समझाने के दौरान कहा कि जनता सबकुछ देख रही है।
पीएम का बीजेपी सांसदों को मंत्र
पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष के रवैये पर मायूसी जताते हुए बीजेपी सांसदों को जनता के बीच विपक्ष के कारनामों को उजागर करने की निर्देश दिया है। पीएम ने कहा कि विपक्ष न बातचीत के टेबल पर आ रहा है और न ही सदन ही चलने देता है। यह बात जनता को जाननी चाहिए। पीएम ने ये बातें संसद भवन में बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में कहीं।
लोकसभा में दिखा मोदी के मंत्र का असर
इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर बोलने के लिए खड़े हुए तो भी विपक्षी सांसदों का हंगामा नहीं रुका। इस पर तोमर विपक्षी सांसदों को किसानों और जनता का वास्ता देते दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ‘मैं विपक्षी सदस्यों को कहना चाहता हूं कि आज की कार्यसूची में गांव और किसान से संबंधित 15 से अधिक प्रश्न चर्चा के लिए हैं।’
तोमर ने आगे कहा, ‘विपक्षी सदस्य अगर किसानों के बारे में थोड़ा सा भी दर्द रखते हैं, थोड़ी सी वफादारी रखते हैं, तो उन्हें शांति बनाकर अपने स्थान पर रहना चाहिए। इन प्रश्नों के माध्यम से अपना विषय रखना चाहिए। सरकार का जवाब सुनना चाहिए। इस प्रकार का हो हल्ला जो हो रहा है, इससे सदन की गरिमा भी नष्ट हो रहा है। जनता का भी नुकसान हो रहा है। विपक्षी दलाों का किसानों के प्रति जो चरित्र है, वह भी दृष्टिगोचर हो रहा है।’
उधर, स्पीकर ओम बिरला भी यह कहते हुए सुने गए, ‘माननीय सदस्यगण सदन में नारेबाजी के लिए कॉम्पिटिशन मत करो। जनता की समस्याओं में बोलने के लिए कॉम्पिटिशन करो। आप नारेबाजी में कॉम्पिटिशन कर रहे हैं। जनता देख रही है। आप जनता की समस्याओं और अभाव के समर्थन में कॉम्पिटिशन करो।’
कार्यवाही बाधित होने से टेंशन में सरकार
दरअसल, संसद के मॉनसून सत्र का पांच दिन बीत चुका है, लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष का शोर-शराबा थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष के अड़ियल रवैये से सरकार के हांथ-पांव फूलने लगे हैं क्योंकि विधेयकों को पास करवाने का उसे कोई रास्ता ही नहीं सूझ रहा है।
यही कारण है कि सत्र के छठे दिन सत्ताधारी बीजेपी ने नई रणनीति पर मंथन के लिए संसदीय दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी जैसे दिग्गजों ने हिस्सा लिया।
संसदीय दल की मीटिंग में पीएम को बताई सारी बात
जब जोशी और वी. मुरलीधरन ने सांसदों को बताया कि पिछले हफ्ते लोकसभा और राज्यसभा क्या-क्या हुआ और विपक्ष ने किस तरह संसदीय कार्यवाही में बाधा डाली तब प्रधानमंत्री ने मायूसी का इजहार किया। उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा कि वो जनता के सामने विपक्ष को बेनकाब करें क्योंकि विपक्ष न तो बातचीत के लिए मीटिंग में आ रहा है और न ही किसी सदन को चलने दे रहा है जिससे सारा कामकाज ठप्प पड़ा है।
बहरहाल, ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा के लिए विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई। वहीं, लोकसभा में भी विपक्ष का हंगामा होता रहा, जिस कारण सदन की कार्यवाही 11.45 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
गांव-गांव जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में आजादी के 75 साल पर कहा कि इस अवसर पर जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। जन-जन के दिल में और दिमाग में यह भाव उत्पन्न करने का अवसर है कि मैं देश के लिए कुछ करूं।
उन्होंने कहा, ‘2047 में आजादी के 100 साल पूरे होंगे तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में जनता से विचार लें। हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75 गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है।’