एनकाउंटर मामले में अब सियासत तेज, ओवैसी के दावों में कितनी है सच्चाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को आये चार साल पूरे हो गये। इन चार सालों में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ पुलिस की बन्दूक बदमाशों पर गरजी है। 20 मार्च 2017 से 15 मार्च 2021 तक यूपी के विभिन्न जनपदों में पुलिस मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ में 135 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया। यूपी पुलिस द्वारा किये गये एनकाउंटर मामले में अब सियासत तेज हो गई है।

इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद बीजेपी की तरफ से भी कई नेताओं ने पलटवार किया। दरअसल बीते दिन ओवैसी बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर बड़ा हमला किया। उन्होंने मुसलमानों का ज्यादा एनकाउंटर करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तबसे 6 हजार से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं। इन एनकाउंटर में जितने भी लोग मारे गए हैं, उनमें से 37 प्रतिशत मुसलमान हैं। इसके बाद ओवैसी ने पूछा कि आखिर मुसलमानों पर जुल्म क्यों हो रहा है। यूपी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखने के बाद लगता है कि उत्‍तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है। यहां हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ रही है।

ओवैसी ने कहा कि सीएम योगी ‘ठोक दो’ नीति के जरिए मुसलमानों पर अपना निशाना साध रहे हैं। कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार नहीं रहेगी। इसके बाद यूपी सरकार के कई मंत्रियों ने ओवैसी के इन आरोपों पर जमकर पलटवार किया।

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भी ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। डिप्‍टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कम्‍युनल पॉलिटिक्‍स करने वाले लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं। जो लोग अपराधियों का समर्थन करते हैं, वो इसी तरह के बयान देते हैं।

यहां देखें एनकाउंटर की लिस्ट 

वहीं यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले अगर ओवैसी साहब फैक्ट जांच लेते तो अच्छा होता। वो हमेशा से ही नफरत की राजनीति करते आए हैं। अपराध का कोई धर्म नहीं है। इसके बाद ओवैसी के हमलों का जवाब यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने दिया है।

उन्होंने कहा कि ओवैसी को लोगों को राय देनी चाहिए कि अपराधियों में इतना अधिक हिस्सा क्यों है। उन्हें हर किसी को समझाना चाहिए कि वो बैरिस्‍टर बनें न की अपराधी।मोहसिन रजा ने कहा कि ओवैसी के पूर्वज देश का बंटवारा करवाने वालों में शामिल रहे हैं। वो जो बातें कर रहे हैं, वही विभाजन कीऔर दस्तक देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here