एसटीएफ ने माफिया अतीक गैंग के ईनामी को गिरफ्तार किया

प्रयागराज। एसटीएफ ने माफिया अतीक गैंग के पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को शुक्रवार दोपहर धूमनगंज के पोंगहटपुल के समीप से गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ अपहरण और देवरिया जेल में मारपीट का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित धूमनगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी निवासी विजय कुमार राय पुत्र श्रीकान्त राय है। इसके कब्जे से एक मोबाइल, आधार कार्ड और 4340 रूपए बरामद किया गया है।
सेना की नौकरी छोड़ने के बाद बन गया भू-माफिया
गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि विजय कुमार राय 2005 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था, लेकिन उसे देश की सेवा नहीं भाया और अधिक रूपये कमाने के लिए 2011 में नौकरी से इस्तिफा देकर घर आ गया और अतीक के गुर्गो के साथ मिलकर जमीन के कारोबार से जुड़ गया। 2018 में जब अतीक देवरिया जेल में बंद थे। उस समय तो.जैद खालिद को अपहरण करके देवरिया जेल में ले गया और मारा पीटा था। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश कर रही थी।
उक्त जानकारी देते एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देश पर प्रयागराज फील्ड इकाई पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दू के नेतृत्व में निरीक्षक केशव चन्द्र राय और अनिल कुमार सिंह उक्त अपराधी की तलाश में लगे हुए थे। शुक्रवार दोपहर पोंगहट पुल के समीप से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here