– पुलिस ने काकादेव और कल्यानपुर थाने इलाकों से दबोचे आरोपी
– जर्मनी और यूएसए के शेयर मार्केट से उठाते थे नम्बर, 23 लाख पांच हजार रुपये बरामद
लखनऊ। कानपुर नगर पुलिस ने ऑन लाइन सट्टा लगाकर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए सात लोगों को दबोचा। उनके पास से 23 लाख पांच हजार रुपये, ताश की गड्डी, पर्चियां और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। एसएसपी डॉ प्रीतिदर सिंह का कहना है कि गैंग का सरगना फरार हो गया है। पुलिस ने कल्यानपुर और काकादेव थाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
एसएसपी डॉ प्रीतिदर सिंह के मुताबिक, जर्मनी और यूएसए के शेयर मार्केट से उठाए गए नम्बर के आखिरी दो डिजिट पर सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो पड़ताश शुरू की गई। पुलिस ने कल्यानपुर के केशवनगर निवासी पिंटू, शैलू, रोहित और काकादेव के विजय नगर निवासी सागर सोनी, संजय, अभिषेक व अनिल को गिरफ्तार किया। एसएसपी का कहना है कि एसपी दक्षिण दीपक भूकर और एएसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार के प्रयास के बाद गैंग के सदस्य पकड़े जा सके हैं। उन्होंने टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ऐसे खेलते थे सट्टा
एसपी दीपक भुकर ने बताया कि आरोपी करीब चार साल से इलाके में सट्टा बाजार चला रहे थे। अधिकतर यह लोग मजदूरी करने वाले लोगों को टारगेट करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने सट्टा खेलने का तरीका बताया तो हैरत में पड़ गए। ग्रुप बनाकर ऑन लाइन सट्टा खेला जाता था। उन्होंने एक नम्बर मिलने पर 10का 750 और दो नम्बर मिलने पर 10का 950 रेट था। आरोपियों के पास पर्चियां, रजिस्टर और मोबाइल से काफी जानकारियां मिली है। जिससे पुलिस अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
सरगना की तलाश में दबिश
एएसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि गैंग का सरगना संतोष सोनी है। गैंग के सदस्य पकड़े जाने की खबर मिलते ही वह फरार हो गया। उसकी तलाश में लोकेशन और सीडीआर निकाली जा रही है। इसके साथ ही उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश भी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि पूरे कानपुर में सट्टा का बाजार गर्म है।