नागोया [जापान]। ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर मिशेल लैंगरैक कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनके जापानी क्लब नागोया ग्रैम्पस ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही लैंगरक कोरोनोवायरस से संक्रमित होने वाले ग्रैम्पस के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। नागोया ग्रैम्पस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम ऐसे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से लैंगरैक के साथ करीबी संपर्क था। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
क्लब ने लैंगरक पर एक स्वास्थ्य अपडेट दिया है, जिसमें कहा गया है कि खिलाड़ी की शारीरिक स्थिति सामान्य है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जापान में पेशेवर फुटबॉल की शुरूआत जुलाई से हो रही है। इसकी शुरूआत जे वन लीग के साथ होगी। जे वन लीग 4 जुलाई से शुरू हो जाएगी। सभी मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे, लेकिन लीग देश में कोरोना के साथ स्थिति को ध्यान में रखते हुए भविष्य में स्टेडियमों में दर्शकों को अनुमति देने के लिए तैयारी जारी रखेगी। उल्लेखनीय है कि जापान में 17,141 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमें से 15139 लोग ठीक हो गए हैं और 916 लोगों की मौत हो गई है।