ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल कर सकती है इंग्लैंड का दौरा : जस्टिन लैंगर

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल इंग्लैंड का दौरा कर सकती है। लैंगर ने कहा कि भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा जितना अहम है, उतना ही ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा भी महत्वपूर्ण है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से 16 जुलाई तक 3 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस सीरीज को स्थगित करना पड़ा। 13 मार्च से ही किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन नहीं हुआ है। लेकिन अब क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड से ही हो रही है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। अगर ये सीरीज सफल रही तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के दरवाजे खुल जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की भी मेजबानी करेगी। ये सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। उसके बाद अगर सबकुछ ठीक रहा तो फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड का दौरा कर सकती है।

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जस्टिन लैंगर ने कहा अगर आप 2 हफ्ते पहले मुझसे ये सवाल करते कि क्या हम इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं तो मेरा जवाब बिल्कुल ना होता। लेकिन अब परिस्थितियां अलग हैं। मुझे लगता है कि अब इस दौरे के लिए अच्छा चांस है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा जितना अहम है, उतना ही अहम है ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेले।’

इंग्लैंड दौरे के लिए आइसोलेशन पीरियड और तैयारी का भी समय निकालना होगा। जुलाई में आईसीसी वर्ल्ड कप को लेकर फैसला लेगी और आईपीएल का आयोजन भी हो सकता है। तो कई सारी चीजें इस वक्त चल रही हैं। इसलिए हम सितंबर में पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं। हम अपनी तरफ से पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं, ताकि ऐन वक्त पर कोई जल्दबाजी ना करनी पड़े।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here