ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करने से रहाणे को फायदा होगा : गावस्कर

नई दिल्ली। पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और इस दौरान अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे। सुनील गावस्कर के मुताबिक कप्तानी मिलने से रहाणे को काफी फायदा होगा।

सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के खिलाड़ी शायद अपने गेम को और ऊपर लेकर जाएं। उन्होंने कहा,अगर आप वास्तव में देखें तो जब-जब विराट कोहली नहीं थे भारतीय टीम को जीत मिली। चाहे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट हो, अफगानिस्तान टेस्ट, निदहास ट्रॉफी या फिर एशिया कप 2018। जब वो टीम में नहीं होते हैं तब भारतीय खिलाड़ी अपने गेम का स्तर ऊपर उठाते हैं। वो ये समझते हैं कि उन्हें विराट कोहली की कमी नहीं खलने देनी है।

सुनील गावस्कर के मुताबिक विराट कोहली की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे को फायदा हो सकता है। उनकी बल्लेबाजी और बेहतर हो सकती है। सोनी नेटवर्क पर बातचीत में उन्होंने कहा,रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दोनों के लिए ये काफी मुश्किल रहने वाला है। इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी क्षमता से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करना होगा। कप्तानी मिलने से रहाणे को वास्तव में फायदा होगा।

वो ज्यादा सिक्योर महसूस करेंगे और परिस्थितियों पर उनका कंट्रोल अच्छी तरह रहेगा। सेलेक्शन कमेटी इस बात को लेकर स्पष्ट है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कौन करेगा और रहाणे ने टेस्ट कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here