ओप्पो ए15 का नया स्टोरेज वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 12,490 रुपये

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ए-सीरीज स्मार्टफोन ओप्पो ए 15 का नया स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है। पहले यह मॉडल 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज कॉम्बिनेशन में उपलब्ध था। अब यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ नया मॉडल लेकर आया है, जिसकी कीमत 12,490 रुपये है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, “ओप्पो ए15 का नया वर्जन ग्राहकों को अधिक डेटा सेव करने और बढ़िया अनुभव देने के लिए बनाया गया है।”

स्मार्टफोन में 6.52 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले है। कंपनी ने कहा कि यह हेलियो पी 35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। साथ ही डिवाइस में 13 एमपी का एआई बेस्ट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही 2एमपी (डेप्थ) का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8एमपी कैमरा है, वो भी बीटिफिकेशन मोड के साथ है।

इसके अलावा इस डिवाइस में 4,230 एमएएएच की बड़ी बैटरी है और यह कलर ओएस 7.2 पर चलता है। यह सिस्टम वाइड डार्क मोड, आईकन पुल-डाउन, 3 फिंगर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करती है।

ओप्पो ए15 दो वाइब्रेंट कलर – डायनामिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सभी रिटेल स्टोर्स के अलावा एमेजॉन पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here