कनिका कपूर को राहत, निगेटिव हुआ कोरोना संक्रमण

 

 

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। क्योंकि उनका पांचवा तथा छठा रिपोर्ट निगेटिव आया है। लंदन से भारत लौटने के बाद कोरोना वायरस का पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद अब बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का आखिरकार छठा रिपोर्ट भी निगेटिव आया है। लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआस) के निदेशक प्रो. आरके. धीमान ने कहा कि उनकी रिपोर्ट अब निगेटिव है, लेकिन हम घर जाने से पहले एक और रिपोर्ट का इंतजार करेंगे। यदि उनका दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आता है, तो उनको इस सप्ताह घर जाने की अनुमति दी जा सकती है।

कनिका कपूर ने कोरोना वायरस को लेकर अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए जाने के बावजूद शहर में कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया था। लापरवाही के आरोप में कनिका के खिलाफ तीन मामला दर्ज किया गया है। वह देश की पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं, जिसको कोरोना वायरस हुआ है। 20 मार्च को जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। यदि उनका दूसरा टेस्ट भी नेगेटिव आता है, तो कनिका को इस सप्ताह घर जाने की अनुमति दी जा सकती है। ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका ने 18 साल की उम्र में ही एनआरआई बिजनेसमेन राज चंडोक से शादी की थी। हालांकि दोनों का वर्ष 2012 में तलाक हो गया। कनिका और राज के तीन बच्चें आयाना, समारा और युवराज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here